सिरसा: महाराजा अग्रसैन स्कूल चुनाव के मद्देनजर विधायक गोपाल कांडा के स्कूल में होने की भनक पर किसान महाराजा अग्रसैन स्कूल के बाहर एकत्रित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी. इस प्रदर्शन में कई स्टूडेंट्स भी थे और उन्होंने डफली बजाते हुए कांडा मुर्दाबाद के नारे लगाए.
किसानों ने काले झंडे लहराते हुए गोपाल कांडा, बीजेपी, जेजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद गोपाल कांडा जैसे ही गाडिय़ों के काफिले के साथ स्कूल से बाहर निकले, तो किसानों ने काले झंडे दिखाए.
छात्रा ने बताया कि जो बीजेपी व जेजेपी व सरकार के साथ जो-जो नेता हैं. उनका हम विरोध कर रहे हैं. क्योंकि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले लंबे समय से धरनों पर बैठे हैं. सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान ही नही दे रही है. उन्हें बार-बार इग्नोर किया जा रहा है.
इसलिए छात्र डफली बजाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रा इस बताया कि आज प्रत्येक वर्ग किसानों के साथ खड़ा है. जब तक तीन कृषि कानून रदद् नहीं हो जाते प्रत्येक वर्ग के साथ-साथ हम भी किसानों के साथ खड़े हैं और हम इसी तरह ही हर उस नेता का विरोध करेंगे जो सरकार के साथ खड़ा है.