सिरसा: तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलनरत है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है कि बीजेपी और जेजेपी का जहां कही प्रोग्राम हो उसका किसान पुरजोर विरोध किया जाए. ऐसे में हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सिरसा में अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा होगी पेपरलेस! ई-विधानसभा को लेकर MoU साइन
बता दें कि 26 फरवरी हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने सिरसा के जनता भवन में एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी. साथ में बीजेपी के कई और कार्यकर्ताओं ने भी आना था. जैसे ही किसानों को इसका पता चला तो किसानों ने 25 फरवरी को ही शिक्षा मंत्री को विरोध की चेतावनी दे दी.
ये भी पढे़ं- मिस इंडिया रनरअप मनिका श्योकंद बनी 'मेरा पानी-मेरी विरासत' योजना की ब्रांड एंबेसडर
किसान नेता ने कहा की हम चेतावनी दी कि किसान भारी संख्या में एकत्रित होकर शिक्षा मंत्री का पुरजोर विरोध करेंगे. किसानों द्वारा चेतावनी पर शिक्षा मंत्री को अपना प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- युवराज सिंह को HC से अंतरिम राहत, किसी भी कार्रवाई पर लगाई रोक