ETV Bharat / state

जेजेपी और आदमी पार्टी का हो सकता है गठबंधन, तीन सदस्यीय टीम कर रही है मंथन

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में अपने निवास पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने आम आदमी के जेजेपी में विलय होने पर कहा कि बदलाव के लिए बलिदान सबको करना चाहिए.

author img

By

Published : Mar 22, 2019, 1:02 PM IST

सांसद दुष्यंत चौटाला

सिरसा: अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन मामले पर कहा कि बदलाव के लिए सबको बलिदान करना चाहिए. देश में परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. गठबंधन पर फैसला 3 सदस्य टीम करेगी.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा की लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पूरी तयारी हैं. 10 लोकसभा को लेकर संगठन के प्रभारी मंथन कर रहे है. हम प्रत्याशियों के ऐलान में जल्दबाजी नहीं करेंगे. हिसार से चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा की मेरी प्राथमिकता हिसार लोकसभा है. बाकी संगठन जो फैसला करेगा, उसको मानूंगा.

सांसद दुष्यंत चौटाला

केजरीवाल से मुलाकात के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. इनेलो विधायक रणबीर गंगवा के भाजपा में शामिल होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी 12 बाकी रह गए देखेंगे क्या फैसला लेंगे.

सिरसा: अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के गठबंधन मामले पर कहा कि बदलाव के लिए सबको बलिदान करना चाहिए. देश में परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए. गठबंधन पर फैसला 3 सदस्य टीम करेगी.

इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा की लोकसभा चुनाव के लिए हमारी पूरी तयारी हैं. 10 लोकसभा को लेकर संगठन के प्रभारी मंथन कर रहे है. हम प्रत्याशियों के ऐलान में जल्दबाजी नहीं करेंगे. हिसार से चुनाव लड़ने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा की मेरी प्राथमिकता हिसार लोकसभा है. बाकी संगठन जो फैसला करेगा, उसको मानूंगा.

सांसद दुष्यंत चौटाला

केजरीवाल से मुलाकात के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. इनेलो विधायक रणबीर गंगवा के भाजपा में शामिल होने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी 12 बाकी रह गए देखेंगे क्या फैसला लेंगे.

बाइक पर सवार युवक को बदमाशों ने चाकुओं से गोदा, फिर मारी गोली
युवक की मौके पर मौत।
झज्जर के गांव अछेज पहाड़ीपुर का रहने वाला था मृतक भीम
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
आधा दर्जन कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नागरिक हस्पताल भिजवाया
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

एंकर:-
झज्जर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पहले तो युवक को बेरहमी से पीटा और फिर उस पर चाकू और तलवार से कई बार किए। इसके बाद बदमाशों ने युवक की छाती में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला झज्जर के अच्छेज पहाड़ीपुर गांव का है। मृतक की पहचान अच्छेज पहाड़ीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय भीम के रूप में हुई है। भीम कल देर शाम मोटरसाइकिल पर सवार होकर अखाड़े से घर जा रहा था। उसी दौरान 1 बीट गाड़ी और मोटरसाइकिल सवार होकर आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भीम का झगड़ा कुछ दिन पहले दूबलधन और मलिकपुर गांव के लोगों के साथ उसका झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े का बदला लेने के लिए भीम की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर फिलहाल 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
बाइट अमित कुमार छुछकवास चौकी इंचार्ज 
प्रदीप धनखड़
झज्जर 

Link------------------------------------------

Download link 
https://we.tl/t-B9QiKZCVH6
5 files 
22 march 2019 jhajjar mauder shot- 4.mp4 
22 march 2019 jhajjar mauder shot- 2.mp4 
22 march 2019 jhajjar mauder shot- 3.mp4 
22 march 2019 jhajjar mauder police-amit choki inchar.mp4 
22 march 2019 jhajjar mauder shot- 1.mp4 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.