चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस पार्टी के लिए किसी 440 वोल्ट के झटके से कम नहीं थे. चुनावी नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने हरियाणा में नई सरकार बनाने की तैयारी कर ली थी, जलेबी तक बंटने के लिए तैयार थी. एग्जिट पोल के नतीजे भी इसी ओर इशारा कर रहे थे लेकिन पोस्टल बैलेट में लीड लेने के बाद जब नतीजे आने शुरू हुए तो वे कांग्रेस के अरमानों पर जोरदार आघात कर गए और हरियाणा में बीजेपी ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बना डाली.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत : कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार से ही ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अपनी शिकायतों का पुलिंदा लेकर चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा. वहां जाने वाले नेताओं में पवन खेड़ा, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान भी शामिल थे. कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर गड़बड़ी की चुनाव आयोग से शिकायत की.
ईवीएम की बैटरी ने हरवाया ? : बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, जयराम रमेश, अजय माकन, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने ईसीआई के अधिकारियों से मुलाकात की है. हमने चुनाव आयोग को 20 शिकायतों के बारे में बताया है, जिनमें से 7 निर्वाचन क्षेत्रों की लिखित शिकायतें हैं. ऐसी मशीनें थीं जिनकी बैटरी मतगणना के दिन 99% दिखा रही थी, जबकि अन्य सामान्य मशीनें 60-70% पर थीं, हमने ये भी कहा कि जांच पूरी होने तक उन मशीनों को सील कर दिया जाना चाहिए. अगले 48 घंटों में हम बाकी शिकायतें भी उनके सामने रखेंगे.
#WATCH | Delhi: After meeting the ECI officials, Congress leader Pawan Khera says, " we brought to their notice about seven assembly segments where our candidates have apprised us of batteries which showed 99% charge on the day of the morning of the counting which is impossible… pic.twitter.com/W4AzwtLvGz
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हुड्डा ने क्या कहा ? : चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के ये नतीजे शॉकिंग थे, क्योंकि सभी को लगा था कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. चाहे आईबी हो, एक्सपर्ट्स हों, सर्वे रिपोर्ट हों, लेकिन हुआ वही जब डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कांग्रेस हर जगह आगे चल रही थी, लेकिन जब ईवीएम की गिनती शुरू हुई, तो कई जगहों पर वोटों की गिनती में देरी हुई. हमें कई शिकायतें मिली है. कई जगह पर वोटों की गिनती में देरी हुई है. चुनाव आयोग ने शिकायतों को देखने का हमें भरोसा दिया है.
#WATCH | Delhi: After meeting the Election Commission, former Haryana CM and Congress leader Bhupinder Hooda says, " these results of haryana are surprising because everyone thought that congress will form the government in haryana. be it ib, experts, survey reports, but what… pic.twitter.com/cWFgliYYqg
— ANI (@ANI) October 9, 2024
"ईवीएम से जीतने वाले कांग्रेस सीएम इस्तीफा दें" : वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मोर्चा संभाला हरियाणा में आक्रामक चुनाव प्रचार करने वाले असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर कहा कि "जब भी वे जीतते हैं तो ईवीएम पर सवाल नहीं उठाते हैं. जब भी वे हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. इसलिए ये एक पुरानी प्रथा है. सबसे पहले, सभी कांग्रेस मुख्यमंत्रियों को ये कहते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए कि हम ईवीएम पर चुने गए हैं और हम ऐसे नतीजों से सहमत नहीं हैं. इसलिए एक बार जब आप इस्तीफा दे देंगे तो मुद्दे को संज्ञान में लिया जाएगा, लेकिन अगर आप ईवीएम के लाभार्थी हैं और आप ईवीएम पर सवाल उठाते हैं तो कोई भी इसे गंभीरता से नहीं लेगा.
#WATCH | Guwahati: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, " ...definitely, the people of haryana have given a lesson to the congress party that you cannot run a state by dividing the hindu society. hindus are also aware of the conspiracy. hindus also know how rahul gandhi is trying to… pic.twitter.com/sX8eC63OGS
— ANI (@ANI) October 9, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फूट-फूटकर रोए कुलदीप बिश्नोई, 57 साल बाद किला ढहने से रोक ना पाए आंसू, भव्य बिश्नोई-परी बिश्नोई ने पिता को संभाला
ये भी पढ़ें : सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान, टिकट ना मिलने पर की थी बगावत
ये भी पढ़ें : हरियाणा की नई सरकार में कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?