ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के कई मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने आंदोलन के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

Mass resignations of doctors in various medical colleges continue as agitators protest
पश्चिम बंगाल के कई मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों का सामूहिक इस्तीफा (Etv Bharat)

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं. उनका समर्थन करते हुए आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. अब कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने आंदोलन के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.

जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को मेडिकल कॉलेज के करीब 30 प्रोफेसरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया.

हाल की घटनाओं के मद्देनजर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी सामूहिक इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.

आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफा देने के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों और डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी.

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को समयसीमा दी थी. वह समयसीमा बीत चुकी है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए वे सामूहिक इस्तीफे की राह पर चल पड़े हैं.

बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 42 प्रोफेसर, डॉक्टर और वरिष्ठ डॉक्टरों ने भूख हड़ताल करने वाले जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफे दे दिया है. अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इन इस्तीफों की संख्या में और इजाफा होगा.

हालांकि, दुर्गा पूजा के समय डॉक्टरों के इस्तीफे से राज्य भर के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं बाधित होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- उद्योगपति रतन टाटा की हालत गंभीर, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद ICU में भर्ती

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं. उनका समर्थन करते हुए आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. अब कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने आंदोलन के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.

जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के समर्थन में बुधवार को मेडिकल कॉलेज के करीब 30 प्रोफेसरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इसके अलावा कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने भी बुधवार को इस्तीफा दे दिया.

हाल की घटनाओं के मद्देनजर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी सामूहिक इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं.

आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफा देने के बाद कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों और डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी.

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को समयसीमा दी थी. वह समयसीमा बीत चुकी है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए वे सामूहिक इस्तीफे की राह पर चल पड़े हैं.

बुधवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 42 प्रोफेसर, डॉक्टर और वरिष्ठ डॉक्टरों ने भूख हड़ताल करने वाले जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफे दे दिया है. अस्पताल प्रशासन का मानना है कि इन इस्तीफों की संख्या में और इजाफा होगा.

हालांकि, दुर्गा पूजा के समय डॉक्टरों के इस्तीफे से राज्य भर के अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं बाधित होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- उद्योगपति रतन टाटा की हालत गंभीर, तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद ICU में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.