सिरसा: पुलिस सीआईए की टीम पर कल रात को नशा तस्करों ने हमला कर दिया. यह मामला मंडी डबवाली के रिसालियाखेड़ा गांव के नजदीक ढाणी के पास हुआ. नशा सप्लाई की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने ढाणी के पास चिट्टे सहित जसवीर सिंह नामक व्यक्ति को पकड़ा तो उसके कुछ जानकारों ने पुलिस से हाथापाई कर पुलिस से उसे छुड़ा लिया. उसके बाद दो गाड़ियों में आए कुछ युवकों ने सीआईए की टीम पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. इस झड़प में एक हवलदार घायल हो गया.
पुलिस ने शुरू की मामले की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार रिसालिया खेड़ा गांव की तरफ वह नशा तस्करों की रिपोर्ट पर चेकिंग कर रहे थे. तभी उन्हें रिसालिया खेड़ा गांव के नजदीक ढाणी के पास उन्हें एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस से बार-बार छिपने की कोशिश कर रहा था. तब एक हवलदार ने उसे जाकर पूछताछ की तो उसके पास से चिट्ठा प्राप्त हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया लेकिन तभी ढाणी से उसके परिवार के लोग आकर हवलदार से हाथापाई करने उसे छुड़ा कर ले गए. जिसके बाद वहां गाड़ी में आए कुछ युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. पुलिस अब सभी लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है और छापेमारी कर रही है.
नशे के खिलाफ चल रही मुहिम पड़ी कमजोर
आपको बता दें कि करीब ढाई महीने पहले ही देसूजोधा गांव में ऐसे ही नशा तस्कर को पकड़ने गयी पंजाब पुलिस पर भी हमला हुआ था. ऐसे में पुलिस की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम कमजोर पड़ने लगी है. क्योंकि नशा तस्करों के हिमायती पुलिस पर हमला करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: हिसार: नागरिक संसोधन बिल के समर्थन में बास के युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली