सिरसा: जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने गुरुवार को बरनाला रोड स्थित आवास पर पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी. पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास खो चुके पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहे हैं. अब से जनता के साथ-साथ विधानसभा का विश्वास भी खो देंगे.
बलराज कुंडू के घर रेड, क्या बोले दिग्विजय?
दिग्विजय सिंह चौटाला ने बलराज कुंडू के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कहा कि वो विधायक के साथ-साथ बड़े व्यवसायी भी हैं. व्यवसायियों के यहां आयकर विभाग की इस तरह की रेड या जांच आम बात है. जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में ज्यादा कुछ कहा जा सकेगा.
'किसान नेताओं को राजनीति छोड़कर सरकार से बात करनी चाहिए'
किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब आंदोलन खत्म होना चाहिए. व्यवसायी, किसान और आम जनता आंदोलन के चलते परेशान हैं. बातचीत से इस समस्या का समाधान होना चाहिए. किसान नेताओं को दिमाग से छोड़कर दिल से निर्णय लेना चाहिए. राजनीति को छोड़कर सरकार से बातचीत करनी चाहिए. विरोध से नहीं बातचीत से ही समस्या का समाधान हो सकता है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'
प्रदेश के बजट सत्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद वित्त मंत्री हैं, इसलिए आने वाला बजट ऐतिहासिक होगा और प्रदेश को कई सौगातें मिलेंगी.
ये भी पढे़ं- सरकार से समर्थन वापस लेने वाले विधायक के 40 ठिकानों पर आईटी का छापा