ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर सिरसा कांग्रेस ने सचिवालय में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस सरकार से लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.

सिरसा कांग्रेस नेता
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:58 PM IST

सिरसा: पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. मंलवार को भी करीब 47 पैसे पेट्रोल और 57 पैसे डीजल के दामों में वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी होने के बाद भी ग्राहकों को मंहगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ रहा है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है.

कांग्रेस ने की सरकार की घेराबंदी

हरियाणा के जिला सिरसा में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से नाराज कांग्रेस नेता ने लघु सचिवालय में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए दामों को तुरंत प्रभाव से कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बावजूद तेल के दाम घटाने के बजाए बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुशील इंदौरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं ने घोषणा की थी कि हम महंगाई कम करेंगे. अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं कर पाई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट गई है. कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश के लिए ये फैसला असंवेदनशीलता है.

ये भी पढे़ं:- कोरोना के कारण रेहड़ी वालों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं आ रहे ग्राहक

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने का कोई काम नहीं कर रही है. रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से जनता काफी परेशान है. पेट्रोल एवं डीजल के रेट में वृद्धि करके सरकार ने आम जनता एवं किसानों के हितों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान एवं कमजोर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

सिरसा: पिछले 10 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. मंलवार को भी करीब 47 पैसे पेट्रोल और 57 पैसे डीजल के दामों में वृद्धि हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में कमी होने के बाद भी ग्राहकों को मंहगा पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ रहा है. बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है.

कांग्रेस ने की सरकार की घेराबंदी

हरियाणा के जिला सिरसा में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से नाराज कांग्रेस नेता ने लघु सचिवालय में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए दामों को तुरंत प्रभाव से कम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने के बावजूद तेल के दाम घटाने के बजाए बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व सांसद सुशील इंदौरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेताओं ने घोषणा की थी कि हम महंगाई कम करेंगे. अच्छे दिन लाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं कर पाई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आम जनता की कमर टूट गई है. कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे देश के लिए ये फैसला असंवेदनशीलता है.

ये भी पढे़ं:- कोरोना के कारण रेहड़ी वालों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, नहीं आ रहे ग्राहक

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सरकार लोगों को फायदा पहुंचाने का कोई काम नहीं कर रही है. रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि से जनता काफी परेशान है. पेट्रोल एवं डीजल के रेट में वृद्धि करके सरकार ने आम जनता एवं किसानों के हितों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब, किसान एवं कमजोर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.