सिरसा: कोरोना महामारी के चलते लोग फ्रीज के ठंडे पानी से परहेज करने लगे हैं. इसके चलते अब मार्केट में मिट्टी के मटके, सुराही और मिट्टी के कैम्पर की डिमांड बढ़ गई है. सिरसा में लोग जमकर मिट्टी से बनी बोतलें, सुराही और मटके खरीद रहे हैं. जिससे इनके बनाने और बेचने वालों के चेहरे खिल गए हैं.
मिट्टी के बर्तनों की कई वैरायटी
मिट्टी बर्तनों की हो रही भारी डिमांड के चलते अब मार्केट में मिट्टी के बर्तनों के नए रूप सामने आने लगे हैं. मटकों की दुकानों पर अब परम्परागत मटकों के साथ मिट्टी से बनी बोतल, जग, कैम्पर और कप की भी खूब डिमांड है.
मटका विक्रेता ने बताया कि इस साल पिछले साल के मुकाबले मिट्टी के बर्तनों की ज्यादा डिमांड हो रही है. लोग कोरोना वायरस की वजह से फ्रीज के पानी को बहुत कम इस्तेमाल कर रहे हैं. यही कारण है कि अब मार्केट में मिट्टी के बर्तनों की अलग-अलग वैरायटी आने लगी हैं. उन्होंने बताया कि मिट्टी से बनी पानी की बोतल के दाम 120 से 250 रुपये के बीच है. कैम्पर 150 से 200 रुपये में बिक रहा है.
फ्रिज के पानी से परहेज
ग्राहकों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से लोग फ्रिज के पानी से परहेज कर रहे हैं. मिट्टी के बर्तनों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले लोग मिट्टी के बर्तन ज्यादा खरीद रहे हैं.
आपको बता दें लॉकडाउन के शुरुआती दौर में काम बिलकुल ठप हो गया था, लेकिन अब थोड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग लोगों को ठंडे पानी और खासकर फ्रिज के ठंडे पानी को पीने से परहेज करने के लिए कहा जा रहा है. जिसके बाद मिट्टी का घड़ा, सुराही की डिमांड बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- नूंह: पिछले 10 दिनों से सामने नहीं आया एक भी नया कोरोना पॉजिटिव केस