ETV Bharat / state

सिरसा में नगर परिषद अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तय, कल हो सकती है घोषणा - सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव

सिरसा में नगर परिषद के अध्यक्ष पद का नाम तय हो गया है. कल यानी मंगलवार को इसे नाम की घोषणा हो जाएगी. पिछले कई दिनों से 31 पार्षदों पर आधारित नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर गतिरोध बना हुआ था.

Candidate for president of city council in Sirsa is clear
Candidate for president of city council in Sirsa is clear
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:37 PM IST

सिरसा: जिले में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए जारी गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है. कल यानी मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना प्रस्तावित है. सोमवार को बीजेपी और हरियाणा लोकहित पार्टी की संयुक्त बैठक लोक निर्माण विश्रामगृह में हुई.

इस बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद अध्यक्ष के लिए एक महिला पार्षद के नाम पर सर्वसम्मति बन जाने की घोषणा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा ने की है. बता दें कि 31 पार्षदों पर आधारित सिरसा नगर परिषद में एक पार्षद के निधन के बाद 30 पार्षद हैं. बीजेपी के 15 पार्षद हैं, जिनमें से 6 पार्षद सेतिया गुट से संबंध रखते हैं.

सिरसा में नगर परिषद का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तय, देखें वीडियो

हलोपा के 6, कांग्रेस के 5, निर्दलीय 3 और इनेलो के दो पार्षद शामिल हैं. इस चुनाव में सांसद और विधायक भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार को समर्थन दे रखा है. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के लिए भी उन्होंने बीजेपी को ही समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: डीजे बजाने से मना किया तो आरोपी ने पड़ोसी युवक को मारी गोली

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लोग होर्स ट्रेडिंग की बजाए सर्वसम्मति से विकास के पक्षधर है. इसलिए सर्वसम्मति से एक नाम पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष नहीं होने से विकास बाधित था, जिसे अब गति मिलेगी.

वहीं गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए उन्होंने प्रदेश में बीजेपी को समर्थन दिया है. वे आज भी भाजपा के साथ खड़े हैं. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो इसके लिए सोमवार की बैठक में फैसला ले लिया गया है.

सिरसा: जिले में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए जारी गतिरोध अब खत्म होता नजर आ रहा है. कल यानी मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना प्रस्तावित है. सोमवार को बीजेपी और हरियाणा लोकहित पार्टी की संयुक्त बैठक लोक निर्माण विश्रामगृह में हुई.

इस बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद अध्यक्ष के लिए एक महिला पार्षद के नाम पर सर्वसम्मति बन जाने की घोषणा सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा ने की है. बता दें कि 31 पार्षदों पर आधारित सिरसा नगर परिषद में एक पार्षद के निधन के बाद 30 पार्षद हैं. बीजेपी के 15 पार्षद हैं, जिनमें से 6 पार्षद सेतिया गुट से संबंध रखते हैं.

सिरसा में नगर परिषद का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार तय, देखें वीडियो

हलोपा के 6, कांग्रेस के 5, निर्दलीय 3 और इनेलो के दो पार्षद शामिल हैं. इस चुनाव में सांसद और विधायक भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब हलोपा के विधायक गोपाल कांडा ने हरियाणा में बीजेपी की सरकार को समर्थन दे रखा है. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष चुने जाने के लिए भी उन्होंने बीजेपी को ही समर्थन देने का ऐलान कर दिया है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: डीजे बजाने से मना किया तो आरोपी ने पड़ोसी युवक को मारी गोली

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सिरसा के लोग होर्स ट्रेडिंग की बजाए सर्वसम्मति से विकास के पक्षधर है. इसलिए सर्वसम्मति से एक नाम पर सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष नहीं होने से विकास बाधित था, जिसे अब गति मिलेगी.

वहीं गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के चौतरफा विकास के लिए उन्होंने प्रदेश में बीजेपी को समर्थन दिया है. वे आज भी भाजपा के साथ खड़े हैं. सिरसा नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से हो इसके लिए सोमवार की बैठक में फैसला ले लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.