ETV Bharat / state

1 अक्टूबर को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे आढ़ती, 8 दिन से हैं हड़ताल पर

सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल पिछले आठ दिनों से जारी है. आढ़तियों का साफतौर पर कहना है कि प्रदेश सरकार और कृषि मंत्री आढ़तियों और किसानों के साथ चर्चा करें. इसके बाद ही कानून को बनाए. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन ने 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

Arhtiyas strike in Sirsa
सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल का आठवां दिन
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 5:22 PM IST

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल (Arhtiyas strike in Sirsa) लगातार जारी है. आढ़तियों की हड़ताल का आज आठवां दिन है. वहीं पंजाब आढ़ती एसोसिएशन स्टेट बॉडी ने भी अब इस हड़ताल का समर्थन किया है. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को चेतावनी है. बता दें कि हरियाणा में ई नेम प्रणाली के विरोध को लेकर पिछले एक हफ्ते से आढ़तियों की हड़ताल जारी है.

पंजाब आढ़ती एसोसिएशन (Punjab Arhtiya Association) की स्टेट बॉडी ने सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल का समर्थन किया. इस मौके पर पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ सिरसा पहुंचे. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन का कहना है कि हरियाणा सरकार 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू करने जा रही है, लेकिन आढ़तियों पर कोई ध्यान नहीं है. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अगले 2 दिनों में ई नेम प्रणाली को वापस नहीं लिया तो 1 अक्टूबर को पंजाब हरियाणा और शम्भू बॉर्डर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को भी नसीहत दी है.

सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल का आठवां दिन

मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह चीमा ने कहा कि पीयूष गोयल पंजाब के मॉडल को पूरे देश में लागू करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के आढ़तियों को भाजपा सरकार खत्म करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा के आढ़तियों को खत्म करने की योजनाएं सरकार न बनाए. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब हरियाणा में कृषि के लिए बेहतर काम करे.

उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बजाय आढ़तियों के साथ चर्चा करने के बाद ही कानून बनाए उन्होंने यह भी कहा कि जेपी दलाल जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन करे, जिसमें आढ़ती भी शामिल हों. 1 अक्टूबर को पंजाब हरियाणा और शम्भू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है, जिसमें पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और राजस्थान के आढ़ती और किसान शामिल (Farmers protest in Haryana) होंगे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में बारिश से करीब एक लाख एकड़ फसल खराब, जेपी दलाल ने कहा- प्रभावित किसानों को दिया जायेगा मुआवजा

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल (Arhtiyas strike in Sirsa) लगातार जारी है. आढ़तियों की हड़ताल का आज आठवां दिन है. वहीं पंजाब आढ़ती एसोसिएशन स्टेट बॉडी ने भी अब इस हड़ताल का समर्थन किया है. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को चेतावनी है. बता दें कि हरियाणा में ई नेम प्रणाली के विरोध को लेकर पिछले एक हफ्ते से आढ़तियों की हड़ताल जारी है.

पंजाब आढ़ती एसोसिएशन (Punjab Arhtiya Association) की स्टेट बॉडी ने सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल का समर्थन किया. इस मौके पर पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ सिरसा पहुंचे. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन का कहना है कि हरियाणा सरकार 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू करने जा रही है, लेकिन आढ़तियों पर कोई ध्यान नहीं है. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने अगले 2 दिनों में ई नेम प्रणाली को वापस नहीं लिया तो 1 अक्टूबर को पंजाब हरियाणा और शम्भू बॉर्डर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को भी नसीहत दी है.

सिरसा में आढ़तियों की हड़ताल का आठवां दिन

मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह चीमा ने कहा कि पीयूष गोयल पंजाब के मॉडल को पूरे देश में लागू करें. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के आढ़तियों को भाजपा सरकार खत्म करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा के आढ़तियों को खत्म करने की योजनाएं सरकार न बनाए. पंजाब आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब हरियाणा में कृषि के लिए बेहतर काम करे.

उन्होंने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बजाय आढ़तियों के साथ चर्चा करने के बाद ही कानून बनाए उन्होंने यह भी कहा कि जेपी दलाल जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन करे, जिसमें आढ़ती भी शामिल हों. 1 अक्टूबर को पंजाब हरियाणा और शम्भू बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है, जिसमें पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और राजस्थान के आढ़ती और किसान शामिल (Farmers protest in Haryana) होंगे.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में बारिश से करीब एक लाख एकड़ फसल खराब, जेपी दलाल ने कहा- प्रभावित किसानों को दिया जायेगा मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.