सिरसाः हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पिता और जननायक जनता पार्टी के संरक्षक अजय चौटाला ने शराब के ठेके खोलने को लेकर पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
अजय चौटाला ने कहा कि जब हरियाणा में शराब के ठेके खुले थे. तब लोग सरकार पर उंगली उठा रहे थे, लेकिन अब वो लोग कहा है जब पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब में शराब के ठेके खोलने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग मिलकर षड्यंत्र रच कर सरकार को नीचा दिखाने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शराब के ठेके खोलने की मांग कर चुकी है. पहले हरियाणा में शराब के ठेके खुले थे तब ठेके बंद करने को लेकर शोर मच रहा था. लेकिन अब हरियाणा का कोई भी विपक्षी नेता इसका विरोध नहीं कर रहा है.
वहीं अजय चौटाला ने अपने भाई और इनेलो नेता अभय चौटाला पर पलटवार किया, उन्होंने कहा कि मेरे ससुर 2000 में शराब के ठेकेदार थे. लेकिन अब किसी भी तरह के शराब के ठेके का लाइसेंस उनके ससुर के नाम पर नहीं है. अगर वह आज की डेट में मेरे ससुर के नाम पर किसी शराब के ठेके का लाइसेंस दिखा दें तो मैं मान जाऊंगा. उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार करने वाले लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है.
ये भी पढ़ेंः- प्राइवेट स्कूलों पर भी लॉकडाउन की मार, सरकार से रियायत की मांग