सिरसाः हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में विधायक अपने हलकों का दौरा कर जनता का मिजाज जानने में जुटे हुए हैं. सोमवार को इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान अभय ने कहा कि उन्हें जनता की काफी समस्याओं का पता चला है. जिनकी शिकायत वो मुख्यमंत्री से करेंगे.
चुनाव नजदीक तो याद आई जनता ?
विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. ऐलनाबाद विधासभा क्षेत्र के दौरे के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि मुझे पता चला है कि मेरे हलके में चिट्टे का बहुत प्रकोप है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभय ने कहा कि बीजेपी नेता का एक कारिंदा उनके विधानसभा क्षेत्र में चिट्टा बेच रहा है. अभय ने कहा कि वो खुद इसकी जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को देंगे.
तो अभय सीएम से करेंगे शिकायत !
ऐलनाबाद के रूपवास गांव में मीडिया से मुखातिब होते हुए इनेलो विधायक अभय चौटाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा चुनाव को लेकर निकाली गई मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए अभय ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम की गाड़ी में एक नशा बेचने वाला शख्स सवार नजर आया. अभय चौटाला ने कहा कि मैं इन सब बातों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करुंगा और अपने हलके की जनता की समस्या का निपटान करुंगा.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में पहली बार गठबंधन की कवायद में कांग्रेस? मायावती से मुलाकात पर हुड्डा का बड़ा बयान
शुरू हुआ चुनावी वादों का दौर
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पॉलिटिकल पार्टियों को जनता की याद आने लगती है. यही कारण है कि जनता को लुभाने के लिए नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. एक ओर जहां बीजेपी नेता जनता को करोड़ों की सौगात देते हुए आए दिन नए-नए शिलान्यास कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी नेता भी जनता के बीच उतरकर उनकी समस्या सुनकर बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मायावती की मुलाकात पर बोले अरविंद शर्मा, 'BJP के सामने सारे गठबंधन फेल'