सिरसा: इनेलो नेता अभय चौटाला ने आज सिरसा अनाज मंडी का दौरा किया. जहां उन्होंने सरकार पर अव्यवहारिक होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार की अव्यवहारिकता से किसान, आढ़ती और मजदूर संकट में हैं
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में अधिकतर मंडियों में शटर डाउन होना सरकार की नाकामियों का नतीजा है. वास्तव में सत्ता उनके हाथ है जिनका खेती से कोई वास्ता नहीं. बता दें, अभय चौटाला आज सिरसा अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लेने पहुंचे थे.
गेहूं की खरीद आढ़तियों के माध्यम से ना करने के सरकारी फैसले का अभय चौटाला ने विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार एक साजिश के तहत किसान और आढ़तियों के संबंधों को खराब कर रही है. किसान खुद तय करेगा कि उसको अपनी फसल कहां बेचनी है.
इनेलो नेता ने कहा कि किसान से उसकी फसल का ब्योरा मांगना ही गलत है. मुख्यमंत्री को तमाम परेशानियों से अवगत करवाया जाएगा. अगर वो किसान हितेषी होंगे तो निश्चित रूप से साकारत्मक कार्रवाई करेंगे.