सिरसाः चौटाला गांव में एक युवती के साथ बदसलूकी व मारपीट का मामला अब तुल पकड़ते जा रहा है. मामले में पीड़ित परिवार ने सीएम से इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि आरोपी बीजेपी नेता आदित्य चौटाला की मदद से पुलिस प्रशासन पर भी अपने पावर का दबाव बना रहा है.
पीड़ित परिवार ने बीजेपी नेता आदित्य चौटाला पर गुंडातत्वों को शह देने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर पूरी स्थिति बताने की बात कही है.
परिवार को सरेआम देते हैं धमकियां
पीड़िता की बहन ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग अन्य बाहरी लोगों की मदद से उनकी जमीन को हड़पना चाहते हैं. इसी को लेकर वो बदमाश आए दिन उनके परिवार को धमकियां देते रहते हैं.
खेतों में महिला से हुई बदसलुकी- पीड़िता
पीड़िता के मुताबिक बीते शनिवार को जब उनकी बहन खेत में गई तो तीन लोगों ने उनके साथ बदसुलकी की. इस संबंध में महिला थाना डबवाली में मामला भी दर्ज है लेकिन अभी तक इस मामले का कोई भी आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के पीछे बीजेपी नेता आदित्य चौटाला का हाथ बताया है.