रोहतक: उप निदेशालय कृषि विभाग में सक्षम युवाओं को किसानों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. ये प्रशिक्षित सक्षम युवा गांव-गांव जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में किसानों को बताएंगे.
उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. रोहतास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार शिक्षित युवाओं को 3 साल के लिए अस्थाई रोजगार उपलब्ध करवा रही है. ये रोजगार पाने वाले सक्षम युवा रोजगार कार्यालय द्वारा हर विभाग में अलग-अलग कार्यों के लिए नियुक्त किए जाते हैं. अब ये युवा गांव-गांव जाकर किसानों को किसानों की योजना के बारे में जागरूक करेंगे. जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य तौर पर किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना, फसल बीमा योजना, बाजार में भावांतर योजना के बारे में जानकारी देंगे. जिससे किसान इनका लाभ उठाकर नुकसान से बच सकेंगे.
ये भी पढ़ें- कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी
इन योजनाओं की दे रहे हैं जानकारी
कृषि विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त सक्षम युवा इस कार्यक्रम में काफी रूचि लेकर भाग ले रहे हैं. वो गांव-गांव जाकर किसानों को फसल की बीमा योजना के बारे में बताएंगे कि किस समय और कहां उन्हें अपनी फसल का बीमा कराना चाहिए.
अपनी फसल अपना ब्योरा के अंतर्गत खेत में बोई गई फसल को ऑनलाइन रजिस्टर करना होता है, ताकि आगे चलकर जब फसल मंडी में जाती है तो किसान को फसल बाजार में बेचने पर कोई दिक्कत ना हो.
भावांतर योजना, अगर किसान की फसल का बाजार में कम भाव मिलता है तो उस अंतर की भरपाई सरकार करती है. इन सभी योजनाओं के बारे में सक्षम युवा किसानों को घर-घर जाकर बता रहे हैं.