ETV Bharat / state

रोहतक में विवाहिता ने की कथित आत्महत्या, पति, सास और ससुर पर हत्या का केस दर्ज - etv bharat latest news

जिले के सांघी गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. सदर पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता की शिकायत पर पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.

Woman commits suicide in Rohtak
रोहतक में महिला ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:16 AM IST

रोहतक: जिले के हुमायूंपुर गांव की पूजा की शादी 25 नवंबर 2013 को सांघी गांव के चांद के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए, जिनमें 8 साल की बेटी सैम व 6 साल का बेटा आयुष है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पूजा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. पिछले 4 साल से महिला सेल में दहेज का केस भी चल रहा था.

सोमवार दोपहर पूजा की छोटी बहन आरती के मोबाइल फोन नंबर पर सांघी से एक अंजान कॉल आई. कॉल करने वाले ने जानकारी दी कि पूजा के घर पर सुबह से ही झगड़ा चल रहा है. इसी के चलते पूजा ने सुसाइड कर लिया है. आरती ने यह सूचना अपने पिता जगबीर को दी. वे परिजनों के साथ सांघी गांव पहुंचे तो पूजा फांसी पर लटकी हुई मिली. जिसके घुटने बेड पर टिके हुए थे और साथ में कुर्सी भी लगी हुई थी.

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतका के पिता जगबीर ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए हैं. जिसमें उन्होंने बेटी के दहेज से जुड़े केस का जिक्र किया. साथ ही बताया कि उन्होंने अपना घर व प्लॉट बेचकर पूजा के बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए भी जमा कराए थे. इसलिए पति चांद, सास प्रेमो देवी और ससुर सेवा सिंह ने मिलकर पूजा की हत्या कर दी. पुलिस ने इस बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस में इलाज के लिए मरीज को परिजन ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में एक्सीडेंट से हो गई मौत

रोहतक: जिले के हुमायूंपुर गांव की पूजा की शादी 25 नवंबर 2013 को सांघी गांव के चांद के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए, जिनमें 8 साल की बेटी सैम व 6 साल का बेटा आयुष है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पूजा को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है. पिछले 4 साल से महिला सेल में दहेज का केस भी चल रहा था.

सोमवार दोपहर पूजा की छोटी बहन आरती के मोबाइल फोन नंबर पर सांघी से एक अंजान कॉल आई. कॉल करने वाले ने जानकारी दी कि पूजा के घर पर सुबह से ही झगड़ा चल रहा है. इसी के चलते पूजा ने सुसाइड कर लिया है. आरती ने यह सूचना अपने पिता जगबीर को दी. वे परिजनों के साथ सांघी गांव पहुंचे तो पूजा फांसी पर लटकी हुई मिली. जिसके घुटने बेड पर टिके हुए थे और साथ में कुर्सी भी लगी हुई थी.

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सदर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतका के पिता जगबीर ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए हैं. जिसमें उन्होंने बेटी के दहेज से जुड़े केस का जिक्र किया. साथ ही बताया कि उन्होंने अपना घर व प्लॉट बेचकर पूजा के बैंक अकाउंट में 30 लाख रुपए भी जमा कराए थे. इसलिए पति चांद, सास प्रेमो देवी और ससुर सेवा सिंह ने मिलकर पूजा की हत्या कर दी. पुलिस ने इस बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस में इलाज के लिए मरीज को परिजन ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में एक्सीडेंट से हो गई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.