रोहतक: हरियाणा के रोहतक में शीतल नगर वार्ड 21 में लोगों को PWD के विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ रहा है. जिसके चलते घरों से बाहर निकलने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. इसकी वजह है उसके घरों के आगे भरा गंदा पानी. मंगलवार को स्थानीय महिलाएं जनस्वास्थ्य कार्यालय पर पर पहुंची और कार्यालय में घुसकर अधिकारियों से मुलाकात करने की भी कोशिश की. लेकिन महिलाओं का गुस्सा देखकर अधिकारी अपने केबिन से ही बाहर नहीं निकले.
महिलाओं का कहना है कि उनके इलाके में ना तो सीवर है और ना पानी है. उनके मोहल्ले की गली भी पक्की नहीं है. जिसके चलते सभी लोग परेशान हो रहे हैं और बच्चों तथा बुजुर्गों को भी समस्या हो रही है. दरअसल, रोहतक शीतल नगर वार्ड की महिलाओं का आरोप है कि उनके घरों के बाहर विभाग द्वारा पाइप दबाने का काम बीच में छोड़ दिया गया. जिसकी वजह से घर के बाहर जलभराव हो गया.
ये भी पढ़ें: गांव में जलभराव से भड़के किसानों ने रोहतक-जींद हाईवे पर लगाया जाम, 2 घंटे तक फंसी रही विदेशी सैलानियों की बस
स्थानीय लोगों को जलभराव के कारण काफी परेशानियां हो रही है. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि उन्होंने सीएम विंडो समेत उच्च अधिकारियों तक शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. मंगलवार, 8 अगस्त को जनस्वास्थ्य कार्यालय पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बार-बार अधिकारियों को कहने के बावजूद काम नहीं हो रहा है.
उनके बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बुजुर्ग लोग भी जलभराव के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि काफी समस्या से इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि डीसी से भी इस संबंध में मुलाकात कर ली है. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. जिसकी वजह से उनको आज जनस्वास्थ्य कार्यालय पहुंचना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात, कांग्रेस विधायक ने लिया जायजा