रोहतक: कलानौर विधानसभा के लाहली गांव में पुलिसकर्मी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. इस पुलिसकर्मी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे में धुत पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है. पुलिसकर्मी वीडियो में गाली भी दे रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जिस शख्स के साथ बैठक कर पुलिस कर्मी ने शराब का सेवन किया था. वो शख्स नशे में धुत पुलिसकर्मी को लात मारता भी दिखाई दे रहा है. इसके बाद शख्स पुलिसकर्मी की बेल्ट और टोपी उतारकर ले गया. जैसे ही लोगों की इस पुलिसकर्मी पर नजर बड़ी तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने बनायी वीडियो
दरअसल पिछले साल अप्रैल में लाहली गांव के जलघर के पास डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था. उसके बाद से मामले की संवेदना को देखते हुए जिला प्रशासन ने खंडित प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित कर दी. प्रतिमा की सुरक्षा के लिए एक पीसीआर भी तैनात कर दी.
ये भी पढ़ें- भीड़ बनाती रही वीडियो मदद की गुहार लगाता रहा मासूम, चोर बताकर लाठी-डंडों से की पिटाई
पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज
भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी सोमवार को झूमता हुआ मिला. ग्रामीणों ने फोन पर इसकी जानकारी कलानौर थाना में दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी गाली गलौच करता मिला. मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टी हो चुकी है. जिसके बाद एएसआई पर शराब के नशे में सार्वजनिक शांति को भंग करने और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.