ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने की इस खिलाड़ी की तारीफ, क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका ? - CHAMPIONS TROPHY 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने से पहले तेंदुलकर ने लंबे समय से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज की तारीफ की है.

Sachin Tendulkar and Karun Nair
सचिन तेंदुलकर और करुण नायर (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 18, 2025, 10:13 AM IST

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले महान सचिन तेंदुलकर ने दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर की जमकर प्रशंसा की है. नायर लगातार घरेलू क्रिकेट में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 752 के औसत से रन बनाए हैं. सचिन ने उन्हें 'मजबूत बने रहने' और हर अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी.

सचिन तेंदुलकर ने की करुण नायर की तारीफ
अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में, तेंदुलकर ने लिखा, '5 शतकों के साथ 7 पारियों में 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है, @karun126. इस तरह के प्रदर्शन बस यूं ही नहीं हो जाते, वे अत्यधिक ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं. मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं!'.

करुण नायर को क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका ?
करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अजेय रहे हैं और इस साल टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. नायर ने घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उनके छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर का मुख्य आकर्षण इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट में तिहरा शतक था. वास्तव में, यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक बार फिर बीसीसीआई चयनकर्ताओं के रडार पर है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में करुण एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर चयनकर्ता गहरी दिलचस्पी से नजर रख रहे हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब होने के साथ, यह स्पष्ट नहीं है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगले महीने होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए नायर का चयन करेगी या नहीं और उन्हें जून में इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित दावेदारों में शामिल रखेगी या नहीं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज होगी भारतीय टीम की घोषणा
भारत और पाकिस्तान ही दो टीमें हैं जिन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है. आज दोपहर 12:30 बजे होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.

घोषणा से पहले कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिनमें नायर भी शामिल हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे सितारों से सजे मध्यक्रम में नायर की वापसी कैसे हो सकती है.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले महान सचिन तेंदुलकर ने दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर की जमकर प्रशंसा की है. नायर लगातार घरेलू क्रिकेट में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में 752 के औसत से रन बनाए हैं. सचिन ने उन्हें 'मजबूत बने रहने' और हर अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी.

सचिन तेंदुलकर ने की करुण नायर की तारीफ
अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में, तेंदुलकर ने लिखा, '5 शतकों के साथ 7 पारियों में 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है, @karun126. इस तरह के प्रदर्शन बस यूं ही नहीं हो जाते, वे अत्यधिक ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं. मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं!'.

करुण नायर को क्या चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मौका ?
करुण नायर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अजेय रहे हैं और इस साल टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. नायर ने घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उनके छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर का मुख्य आकर्षण इंग्लैंड के खिलाफ अपने तीसरे टेस्ट में तिहरा शतक था. वास्तव में, यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक था.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक बार फिर बीसीसीआई चयनकर्ताओं के रडार पर है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट में संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में करुण एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर चयनकर्ता गहरी दिलचस्पी से नजर रख रहे हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के करीब होने के साथ, यह स्पष्ट नहीं है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगले महीने होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए नायर का चयन करेगी या नहीं और उन्हें जून में इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित दावेदारों में शामिल रखेगी या नहीं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज होगी भारतीय टीम की घोषणा
भारत और पाकिस्तान ही दो टीमें हैं जिन्होंने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है. आज दोपहर 12:30 बजे होने वाली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा.

घोषणा से पहले कई नामों पर चर्चा हो रही है, जिनमें नायर भी शामिल हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे सितारों से सजे मध्यक्रम में नायर की वापसी कैसे हो सकती है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.