हैदराबाद: सैफ अली खान अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. हाल ही में एक चोर ने उनके घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की थी. वहीं, पकड़े जाने पर जब चोर की सैफ से हाथापाई हुई तो, चोर ने एक्टर पर 6 बार चाकू से जोरदार हमला किया और चाकू टूटकर सैफ अली खान की पीठ पर जा गड़ा. हालांकि, डॉक्टर ने कहा है कि सैफ की पीठ से चाकू का 2 से 3 इंच का टुकड़ा निकाल लिया गया है. सैफ अली खान के पास वैसे तो पैसों की कोई कमी नहीं हैं, लेकिन इन तीनों में एक्टर के इलाज पर मोटा पैसा खर्च हो रहा है. वहीं, अब सैफ की हेल्थ इंश्योरेंस डिटेल एक्स हैंडल पर लीक हो गई है.
कितना पहुंचा सैफ के इलाज का खर्चा?
सैफ अली खान को इस हमले में शरीर पर दो जगह गहरे घाव आए हैं. ऐसे में डॉक्टर को एक्टर की सर्जरी करनी पड़ी है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीती 16 जनवरी की रात अस्पताल में भर्ती हुए एक्टर पर मोटा पैसा खर्च हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अस्पताल में पांच दिनों तक रह सकते हैं. ऐसे में सैफ 21 जनवरी को डिस्चार्ज हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पांच दिनों में सैफ के इलाज पर 35,98,700 रुपये खर्चा आ सकता है, जिसमें 25 लाख रुपये हेल्थ इंश्योरेंस से क्लेम होगा.
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: Bhajan Singh, the autorickshaw driver who took the actor to Lilavati Hospital after the knife attack, said:
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
" there were three people in the auto — saif ali khan, a kid, and a young man, possibly his son. he was able to speak. he seemed normal… pic.twitter.com/0d69TzM6Rp
ऑटो ने बताई पूरी सच्चाई
वहीं, हमले के बाद जब इब्राहिम अली खान को पिता सैफ को ले जाने के लिए कार नहीं मिली थी वह अपने पिता को ऑटो में बैठाकर ले गए. वहीं, ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह नहीं जानता था कि कौन घायल हुआ है. ऑटो वाले ने बताया है कि सैफ के साथ उनका एक छोटा और बड़ा बेटा भी था. वहीं, अस्पताल के बाहर जब सैफ उतरे तो उन्होंने गार्ड को बुलाया और कहा कि स्ट्रैचर लाओ में सैफ अली खान हूं, तब ऑटो वाले को पता चला कि वह तो एक्टर हैं.
हमलावर की दूसरी तस्वीर
वहीं, हमलावार की दूसरी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह क्रीम रंग की शर्ट में दिख रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह हमलावर बांद्रा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक में था. नई तस्वीर में हमलावर के कंधे पर ब्लैक रंग का बैग भी टंगा हुआ है.