ETV Bharat / state

रोहतक के स्कूलों में लगाए कोरोना टीकाकरण शिविर, 15 से 18 साल के बच्चों को दी गई डोज - Haryana Latest News

कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination in rohtak) के तहत शनिवार को रोहतक के स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया.

Corona Vaccination in rohtak
Corona Vaccination in rohtak
author img

By

Published : Feb 12, 2022, 5:49 PM IST

रोहतक: हरियाणा में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रॉन मामलों में तेजी से गिरावट के बाद प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खोले गए हैं. इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (Children Vaccination Campaign in rohtak) के तहत शनिवार को रोहतक के स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. जिनमें से कुछ बच्चों को प्रथम डोज और कुछ को दूसरी डोज दी गई.

रोहतक जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 36 कोरोना और ओमीक्रॉन मरीज मिले हैं. जबकि 127 को कोरोना से ठीक होने पर छुट्टी दी गई. विभाग ने 898 लोगों के सैंपल लिए. जबकि 332 को अपनी रिपोर्ट का इंतजार रहा. फिलहाल 216 सक्रिय मरीज हैं. टीकाकरण अभियान के तहत को 640 को पहली व 3,782 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. विभाग 15 से 18 वर्ष तक के 40,669 बच्चों को भी वैक्सीन लगा चुका है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, अब तक 4,555 लोगों का हुआ टीकाकरण

अब तक जिले में 15 लाख से ज्यादा डोज दी चुकी हैं. वहीं 3 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को विभिन्न स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के लिए विशेष शिविर लगाए गए. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आशा ने कहा कोरोना और ओमीक्रॉन की महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करना अति आवश्यक है. वहीं टीकाकरण को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का उपयोग करें, हाथों को लगातार सैनिटाइजर से साफ करते रहे और उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील है कि वे टीका अवश्य लगवाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रोहतक: हरियाणा में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रॉन मामलों में तेजी से गिरावट के बाद प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खोले गए हैं. इस दौरान शिक्षकों और छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (Children Vaccination Campaign in rohtak) के तहत शनिवार को रोहतक के स्कूलों में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया. जिनमें से कुछ बच्चों को प्रथम डोज और कुछ को दूसरी डोज दी गई.

रोहतक जिले में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 36 कोरोना और ओमीक्रॉन मरीज मिले हैं. जबकि 127 को कोरोना से ठीक होने पर छुट्टी दी गई. विभाग ने 898 लोगों के सैंपल लिए. जबकि 332 को अपनी रिपोर्ट का इंतजार रहा. फिलहाल 216 सक्रिय मरीज हैं. टीकाकरण अभियान के तहत को 640 को पहली व 3,782 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. विभाग 15 से 18 वर्ष तक के 40,669 बच्चों को भी वैक्सीन लगा चुका है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, अब तक 4,555 लोगों का हुआ टीकाकरण

अब तक जिले में 15 लाख से ज्यादा डोज दी चुकी हैं. वहीं 3 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को विभिन्न स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग के लिए विशेष शिविर लगाए गए. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी आशा ने कहा कोरोना और ओमीक्रॉन की महामारी से बचने के लिए टीकाकरण करना अति आवश्यक है. वहीं टीकाकरण को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क का उपयोग करें, हाथों को लगातार सैनिटाइजर से साफ करते रहे और उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील है कि वे टीका अवश्य लगवाएं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.