चरखी दादरी/भिवानी/हिसार/फतेहाबाद/रेवाड़ी: हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया था. 21 को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत ओमप्रकाश चौटाला के दोनों बेटों अजय चौटाला और अभय चौटाला ने संयुक्त रूप से अपने पिता को मुखाग्नि दी. वहीं शुक्रवार से ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा प्रारंभ हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार 27 से 29 दिसंबर तक तीन दिवसीय अस्थि कलश यात्रा राज्य के सभी जिलों से होकर गुजरेगी, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें. 31 दिसंबर को चौधरी देवीलाल स्टेडियम सिरसा में पगड़ी रस्म और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा. पहले दिन शुक्रवार को कलश यात्रा फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी पहुंची. बारिश और कड़कड़ाती ठंड के बीच बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजली देने के लिए अस्थि कलश यात्रा में पहुंचे.
फतेहाबाद के जाट धर्मशाला में हुआ आयोजनः ओपी चौटाला का अस्थि कलश फतेहाबाद स्थित जाट धर्मशाला में आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था. यात्रा की अगुवाई रानिया से विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने की. इस दौरान पूर्व सीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया. यात्रा के दर्शन के लिए इनेलो कार्यकर्ताओं के अलावा फतेहाबाद से कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, नगर परिषद चेयरमैन राजिंद्र खिची, वाइस चेयरमैन सविता टुटेजा, पूर्व विधायक दुड़ाराम के भाई द्वारका प्रसाद, रामराज मेहता, बिकर ङ्क्षसह हड़ोली, रमेश लाली, इनेलो नेता उमेद सिंह लोहान के अलावा कई पार्षद और शहरवासी मौजूद रहे.
चरखी दादरी में लगे 'ओम प्रकाश चौटाला अमर रहे' के नारेः चरखी दादरी में बारिश के बीच झाड़ू सिंह चौक पर इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव की अगुवाई में अस्थि कलश यात्रा पहुंची. मौके पर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर ओम प्रकाश चौटाला अमर रहे के नारे लगे. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, ओपी चौटाला के पौत्र और रानिया विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे.
युवा जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बबलू श्योराण ने बताया कि चरखी दादरी से यात्रा महेंद्रगढ़ पहुंचेगी. वहीं अस्थि कलश को लोहारू कैनाल में प्रवाहित किया जाएगा. दादरी में झाड़ू सिंह चौक पर पहुंचने पर इनेलो जिला अध्यक्ष विजय पंचगांव, दादरी हलका अध्यक्ष जयभगवान जाखड़, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदौला, युवा जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बबलू श्योराण, वरिष्ठ इनेलो नेता दरियाव सिंह, फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट मुख्य रूप से मौजूद थे.
हिसार में अग्रसेन भवन में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजनः ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा हिसार पहुंचने पर अग्रसेन भवन में लोगों के दर्शन के लिए रखी गई थी. मौके पर बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए. यात्रा की अगुवाई रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने की. मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, इनेलो कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा है कि हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के तीर्थ स्थलों में भी कलश लेकर जाएंगे. ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में होगी.
29 दिसंबर को पंचकुला में होगा यात्रा का समापनः हिसार में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिसार जिला प्रभारी उमेद लोहान ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इनेलो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर की विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों ने भी भाग लेकर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला जी का हिसार जिले से विशेष लगाव था और यहां काफी संख्या में लोग उनसे जुड़े रहे हैं. आज भले ही शारीरिक तौर पर ओमप्रकाश चौटाला हमारे बीच नहीं है, लेकिन वे सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को यात्रा का समापन पंचकुला में होगा. एक कलश को जिले की पवित्र नदी या सरोवर में विसर्जित भी किया जाएगा. मौके पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, आर्य समाज हिसार के प्रधान देवेंद्र सैनी, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष अंजनी खारिया, कांग्रेस नेता सूबे सिंह आर्य, गौरव संपत सिंह, मुकेश सैनी मुख्य रूप से मौजूद थे.
भिवानी में बड़ी संख्या श्रद्धांजली सभा में पहुंचे लोगः ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा शुक्रवार को भिवानी पहुंची. मौके पर विधायक अर्जुन व आदित्य चौटाला ने कहा कि चौटाला साहब ने संघर्ष का जीवन जिया और कार्यकर्ताओं के लिए जेल काटी. विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला साहब ने पूरा जीवन संघर्ष किया. प्रदेश के लोगों की सेवा की.
रेवाड़ी के जाट धर्मशाला में हुआ कार्यक्रम : दिवंगत चौटाला की अस्थि कलश यात्रा रेवाड़ी के जाट धर्मशाला में भी पहुंची, जहां भारी बरसात के बीच सैकड़ों कार्यकर्ताओं व लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर इनेलो के जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल, इनेलो प्रवक्ता रजवंत डहिनवाल, महिला नेत्री कमला शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मौजूद रहे.