गुरुग्राम: आरजे और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर सिमरन की आत्महत्या के मामले में अब गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि परिजनों ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी कुछ समय से परेशान थी, इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस ने सिमरन के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का ये भी कहना है कि अगर कोई शिकायत इस मामले में मिलती है तो वो जरूर कार्रवाई करेंगे.
पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि परिजनों से की गई पूछताछ में अभी तक यही सामने आया है कि सिमरन कुछ दिनों से तनाव में थी, लेकिन तनाव किस कारण था, इसका पता नहीं चल पाया है. उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई है. अभी तक परिजनों ने हालांकि शिकायत नहीं दी है, उनकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
फोन नहीं उठाने पर परिजनों को हुआ था शक : दरअसल, RJ सिमरन की आत्महत्या ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिरकार चकाचोंद वाली जिंदगी और अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही सिमरन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया. वहीं पुलिस का कहना है कि बुधवार को जब सिमरन ने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने सिमरन के दोस्त को उसके रूम पर जाने के लिए कहा और जब वो रूम पर पहुंचा है तो सिमरन आत्महत्या की अवस्था में मिली. हालांकि सिमरन को नजदीकी अस्पताल में भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
आखिर क्यों सिमरन ने उठाया ये कदम : सवाल यह है कि आखिरकार ऐसी कौन सी वजह थी, जिसके कारण सिमरन मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. इन तमाम सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे, जब पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर मामले की जांच करेगी.
इंस्टाग्राम पर थे भारी फॉलोअर्स : सिमरन रेडियो जॉकी के साथ-साथ फेमस इनफ्लुएंसर भी थीं. सिमरन सिंह कितनी ज्यादा पॉपुलर थी, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स भी थे.
सिमरन सिंह का लास्ट पोस्ट : सिमरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को किया था. अपने लास्ट पोस्ट में उन्होंने समुद्र तट पर डांस करने वाला वीडियो पोस्ट किया था. सिमरन ने अपने लास्ट पोस्ट में लिखा था कि "अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की".
सुसाइड के पीछे की वजहों की तलाश जारी : बहरहाल सुसाइड करने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. गुरुग्राम पुलिस सुसाइड के पीछे की वजह की जांच कर रही है.
"जम्मू की धड़कन" के नाम से जाना जाता था : मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थी. उसने जम्मू में ही RJ के तौर पर एक निजी रेडियो स्टेशन को जॉइन किया था. कुछ साल वहां काम करने के बाद वो RJ के तौर पर खूब मशहूर हुई थी. कुछ सालों बाद उसने वहां से नौकरी छोड़ दी और वो गुरुग्राम में फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रही थी. साथ ही वो सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहा करती थी.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर RJ सिमरन सिंह ने की खुदकुशी, किराए के घर में मिली डेड बॉडी, इंस्टाग्राम पर हैं लाखो फॉलोअर्स