गुरुग्राम: हाईटेक होते जमाने के साथ गुरुग्राम पुलिस भी हाईटेक हो रही है. गुरुग्राम पुलिस ने अब चालान काटने वाले सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है. जिससे अब भारी चालान लोगों के घर पहुंच सकेंगे. पहले इन कैमरों की मदद से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जाते थे, लेकिन अब उसमें अगर वाहन के कागजात पूरे नहीं है तो ये सॉफ्टवेयर ऑटोमेटेकली उसका भी चालान काटकर चालान राशि में जोड़ देगा.
कैमरों से होगा अन्य चालान भी : दरअसल, गुरुग्राम के अलग-अलग चौक चौराहों पर कैमरे लगे हुए हैं. पहले इन कैमरो की मदद से केवल रेड लाइट जंप, जैब्रा क्रासिंग, ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना HSRP नंबर प्लेट, बिना हेलमेट आदि के चालान किए जाते थे, लेकिन अब इस नए सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसे चालान भी होंगे, जिनमें वाहन के कागजात पूरे नहीं है या जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है. जैसे प्रदूषण प्रमाण पत्र, जिसका जुर्माना 10 हजार रुपये है. बीमा का जुर्माना 2 हजार रुपये है. ऐसा जुर्माना अन्य कारण से काटे गए चालान में अपने आप जुड़ जाएगा.
बहरहाल एक बात तो साफ है कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों के द्वारा किए जा रहे नियमों के उल्लंघन को लेकर बेहद सख्त है और ऐसे लोगों पर अब भारी जुर्माना लगाने जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम में अब QR कोड के जरिए भरना होगा ट्रैफिक चालान, जानें पेमेंट की पूरी प्रक्रिया
इसे भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर पंचकूला में सुरक्षा कड़ी, 550 पुलिसकर्मी तैनात, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी