रोहतक: जिले के गांधी कैम्प में दो सगे भाइयों एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी. आरोपी भाइयों ने पहले बुजुर्ग की डंडे से पिटाई की इसके बाद वो नहीं रूके और थप्पड़ भी मारने शुरू कर दिए. बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
दो भाइयों की बुजुर्ग की हत्या
इस मामले में रोहतक पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार दोनों आरोपियों को अदालत पेश किया गया है, जहां से कोर्टने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया है. थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि उन्हें 23 सितंबर को सूचना मिली कि रामकिशन नाम का व्यक्ति दो भाइयों ने बुरी तरह से पिटाई की है.
ये है पूरा मामला
रामकिशन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. रामकिशन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. शुरूआती जांच में पता चला कि रामकिशन अपनी जान पहचान की महिला गांधी कैम्प स्थित महिला आश्रम में रहती है. 21 सितंबर को रेखा और महिला आश्रम में रहने वाली बोबी की आपस में कहासुनी हो गई.
रेखा के बुलाने पर रामकिशन महिला आश्रम गया और दोनो के झगड़े को खत्म करने की कोशिश करने लगा. 23 सितंबर की दोपहर के समय रामकिशन गांधी कैम्प स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास मौजूद था. बोबी के लड़के अमर और आकाश आए व डंडे, थप्पड-मुक्कों से रामकिशन को चोटें मारी. झगड़ा को शौर सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए, तो दोनों युवक रामकिशन को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- कृषि कानून के खिलाफ चंडीगढ़ कांग्रेस का हल्ला बोल, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
घायल अवस्था में रामकिशन को पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान रामकिशन की मौत हो गई. मामलें की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी कार वाशिंग और दूसरा आरोपी एसी रिपेयर करने का काम करता है. पुछताछ में सामने आया कि रेखा और बोबी के बीच हुए झगड़े में रामकिशन ने बोबी को डांट फटकार लगाई थी. इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने रामकिशन पर हमला कर दिया था.