रोहतक: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से बीजेपी नेताओं के हौंसले बुलंद हो गए हैं. महम से जिला परिषद चेयरमैन बलराज कुंडू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान कुंडू ने महम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है.
मीडिया से बात करते हुए कुंडू ने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सेवक हूं. मुझे पूरी उम्मीद है पार्टी मुझे ही टिकट देगी. महम की जनता मेरे साथ है. कुंडू ने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो में लोगों से विचार विमर्श कर चुनाव लड़ूंगा.
ये भी पढ़ें:-क्या है नेशनल हेराल्ड मामला ? नेहरु-गांधी परिवार और हुड्डा पर लटकी है तलवार
इस सीट से बीजेपी की ओर से शमशेर खरकड़ा और बलराज कुंडू मैदान में हैं. कुंडू ने अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए कहा कि यहां की 70 प्रतिशत जनता उनके साथ है. अब देखना ये होगा कि पार्टी इस सीट से किसे टिकट देगी ?