ETV Bharat / state

रोहतकः विधानसभा टिकट के लिए बीजेपी में शुरू हुई होड़ - etvbharat

विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी नेताओं में गहमागहमी शुरू हो गई है. महम सीट से जिला परिषत चेयरमैन बलराज कुंडू ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

जनता के साथ बैठक करते बलराज कुंडू
author img

By

Published : May 29, 2019, 5:17 PM IST

Updated : May 29, 2019, 6:15 PM IST

रोहतक: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से बीजेपी नेताओं के हौंसले बुलंद हो गए हैं. महम से जिला परिषद चेयरमैन बलराज कुंडू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान कुंडू ने महम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है.

बलराज कुंडू, जिला परिषद चेयरमैन

मीडिया से बात करते हुए कुंडू ने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सेवक हूं. मुझे पूरी उम्मीद है पार्टी मुझे ही टिकट देगी. महम की जनता मेरे साथ है. कुंडू ने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो में लोगों से विचार विमर्श कर चुनाव लड़ूंगा.

ये भी पढ़ें:-क्या है नेशनल हेराल्ड मामला ? नेहरु-गांधी परिवार और हुड्डा पर लटकी है तलवार

इस सीट से बीजेपी की ओर से शमशेर खरकड़ा और बलराज कुंडू मैदान में हैं. कुंडू ने अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए कहा कि यहां की 70 प्रतिशत जनता उनके साथ है. अब देखना ये होगा कि पार्टी इस सीट से किसे टिकट देगी ?

रोहतक: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद से बीजेपी नेताओं के हौंसले बुलंद हो गए हैं. महम से जिला परिषद चेयरमैन बलराज कुंडू ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान कुंडू ने महम विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है.

बलराज कुंडू, जिला परिषद चेयरमैन

मीडिया से बात करते हुए कुंडू ने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सेवक हूं. मुझे पूरी उम्मीद है पार्टी मुझे ही टिकट देगी. महम की जनता मेरे साथ है. कुंडू ने कहा कि अगर पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया तो में लोगों से विचार विमर्श कर चुनाव लड़ूंगा.

ये भी पढ़ें:-क्या है नेशनल हेराल्ड मामला ? नेहरु-गांधी परिवार और हुड्डा पर लटकी है तलवार

इस सीट से बीजेपी की ओर से शमशेर खरकड़ा और बलराज कुंडू मैदान में हैं. कुंडू ने अपनी जीत की दावेदारी पेश करते हुए कहा कि यहां की 70 प्रतिशत जनता उनके साथ है. अब देखना ये होगा कि पार्टी इस सीट से किसे टिकट देगी ?





---------- Forwarded message ---------
From: jain mohammad <vanshseroha@gmail.com>
Date: Wed 29 May, 2019, 13:12
Subject: महम बलराज कुंडू कार्यकर्ता मीटिंग
To: <bhupinderkumar@etvbharat.com>


Download link 
https://wetransfer.com/downloads/2087c4a4ab560eb349c15a2eb5995e9b20190529073750/d669eaa64fcfd9906c8177688d11d1b720190529073750/0e0ee2

महम से बीजेपी की टिकट पर जिला परिषद चेयरमैन बलराज कुंडू ठोकि दावेदारी।

बीजेपी नेता शमशेर खरकड़ा व बलराज कुंडू में टिकट के लिए मजबूत दावेदार।
 
टिकट नही मिली तो लेंगे बड़ा फैसला बलराज कुंडू।

मुख्यमंत्री मनहोर लाल व बीजेपी अध्यक्ष को टिकट देने के लिए कर देंगे मजबूर।

29.05.2019 हरियाणा महम से जैन मोहम्मद की रिपोर्ट।
जैसे ही पूरे देश मे मोदी लहर से भाजपा को बहुमत मिला उसे बीजेपी नेताओं का हौसला मजबूत दिखाई दे रहा है।बात करे महम विधानसभा क्षेत्र की जिला परिषद चेयरमैन बीजेपी नेता की जिन्होंने महम विधानसभा क्षेत्र  से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने की ताल ठोकि।बलराज कुंडू ने कहा कि में बीजेपी पार्टी का सच्चा सेवक हु ओर महम हल्के की जनता की सेवा की है और मुजे पूरी उम्मीद है कि बीजेपी की टिकट मुजे मिलेगी और में चुनाव जीतूँगा।बलराज कुंडू ने कहा कि मैने आज से अपना चुनाव बिगुल बजा दिया और में निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा पार्टी मुजे टिकट देगी और अगर टिकट नही मिली तो हल्के के लोगो से विचार विमर्श कर चुनाव लड़ा जाएगा।हम मुख्यमंत्री मनहोर लाल व प्रदेश अध्यक्ष को मजबूर कर देंगे कि टिकट बलराज कुंडू को दी जाए।बलराज कुंडू ने कहा कि 100 दिन चुनाव में बचे है और में महम हल्के की जनता से अपिल करता हु की मेरा साथ दे और अपने हल्के का विकास करवाये।अब देखने वाली बात ये है कि टिकट के दावेदारों में महम क्षेत्र से दो चेहरे भाजपा कार्यकरणी सदस्य शमशेर खरकड़ा व जिला परिषद के चेयरमैन बलराज कुंडू में से किसको टिकट मिलेगी ये तो आने वाला समय बताएगा।
शॉट पांच
बाईट 6 व 7 बलराज कुंडू।
Last Updated : May 29, 2019, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.