रोहतकः 2019 के लोकसभा चुनावों में अबकी बार युवाओं की भागीदारी अहम रहने वाली है. चुनाव आयोग की पहल से इस बार हजारों युवा पहली बार मतदान करेंगे. हालांकि ये युवा, खास मुद्दों को ध्यान में रखकर ही अपनी सरकार चुनेंगे.
पहले मत का सही उपयोग करना चाहते हैं ये युवा
युवाओं का कहना है कि वो शिक्षा, रोजगार पर काम करने वाले नेताओं को ही अपना वोट देंगे. पहली बार मतदान करने वाले युवा नेताओं से खास अपेक्षा रखते हैं. उनका मानना है कि विकास पर चर्चा करने वाले नेताओं को ही वोट मिलना चाहिए. अपने पहले मतदान पर उन्होंने कहा कि हम पहली बार मतदान करेंगे और जरूर करेंगे ये हमारा अधिकार है.
लिस्ट में जुड़े 10 हजार से ज्यादा नए वोटर
प्रदेश में चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान चला रखा है. रोहतक उपायुक्त की माने तो अब तक दस हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को जोड़ा गया है जो अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. यही नहीं उन्होंने कहा कि अब भी युवा अपना वोट बनवा सकते हैं.