ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन तैयार, हजारों युवा डालेंगें पहली बार वोट

लोकसभा चुनावों को लेकर पहली बार मतदान का हिस्सा बन रहे युवाओ में काफी उत्साह है. बता दें इस बार चुनाव में हजारों युवा पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे.

चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे युवा
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 2:05 PM IST

रोहतकः 2019 के लोकसभा चुनावों में अबकी बार युवाओं की भागीदारी अहम रहने वाली है. चुनाव आयोग की पहल से इस बार हजारों युवा पहली बार मतदान करेंगे. हालांकि ये युवा, खास मुद्दों को ध्यान में रखकर ही अपनी सरकार चुनेंगे.

चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे युवा

पहले मत का सही उपयोग करना चाहते हैं ये युवा
युवाओं का कहना है कि वो शिक्षा, रोजगार पर काम करने वाले नेताओं को ही अपना वोट देंगे. पहली बार मतदान करने वाले युवा नेताओं से खास अपेक्षा रखते हैं. उनका मानना है कि विकास पर चर्चा करने वाले नेताओं को ही वोट मिलना चाहिए. अपने पहले मतदान पर उन्होंने कहा कि हम पहली बार मतदान करेंगे और जरूर करेंगे ये हमारा अधिकार है.

lok sabha elections
चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे युवा

लिस्ट में जुड़े 10 हजार से ज्यादा नए वोटर
प्रदेश में चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान चला रखा है. रोहतक उपायुक्त की माने तो अब तक दस हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को जोड़ा गया है जो अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. यही नहीं उन्होंने कहा कि अब भी युवा अपना वोट बनवा सकते हैं.

रोहतकः 2019 के लोकसभा चुनावों में अबकी बार युवाओं की भागीदारी अहम रहने वाली है. चुनाव आयोग की पहल से इस बार हजारों युवा पहली बार मतदान करेंगे. हालांकि ये युवा, खास मुद्दों को ध्यान में रखकर ही अपनी सरकार चुनेंगे.

चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे युवा

पहले मत का सही उपयोग करना चाहते हैं ये युवा
युवाओं का कहना है कि वो शिक्षा, रोजगार पर काम करने वाले नेताओं को ही अपना वोट देंगे. पहली बार मतदान करने वाले युवा नेताओं से खास अपेक्षा रखते हैं. उनका मानना है कि विकास पर चर्चा करने वाले नेताओं को ही वोट मिलना चाहिए. अपने पहले मतदान पर उन्होंने कहा कि हम पहली बार मतदान करेंगे और जरूर करेंगे ये हमारा अधिकार है.

lok sabha elections
चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे युवा

लिस्ट में जुड़े 10 हजार से ज्यादा नए वोटर
प्रदेश में चुनाव आयोग ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान चला रखा है. रोहतक उपायुक्त की माने तो अब तक दस हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को जोड़ा गया है जो अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. यही नहीं उन्होंने कहा कि अब भी युवा अपना वोट बनवा सकते हैं.

रोहतक:-लोकसभा चुनावों को लेकर युवाओ में उत्साह,हजारों युवा डालेंगें पहली बार वोट।

जिला प्रसाशन ने कसी कमर,अब तक हजारो युवाओं के बन चुके है नए वोट।

एंकर रीड़:-2019 के लोकसभा चुनावों में अब की बार युवाओ की भागीदारी अहम रहने वाली है,चुनाव आयोग की पहल से इस बार हजारों युवा पहली बार मतदान करेंगे,लेकिन ये युवा खास मुद्दों को ध्यान में रखकर अपनी सरकार चुनेंगे,कोई शिक्षा को लेकर तो कोई रोजगार को ध्यान में रखकर मतदान करेगा।

वीओ:-1इस बार का लोकसभा चुनाव तमाम पार्टियों के लिए आसान नही रहने वाला है,क्योकि  भारत देश युवाओ का देश है ओर यहां के युवा इस बार खास मुद्दों को ध्यान में रखकर ही किसी भी पार्टी को वोट देगा,युवाओ का कहना है कि वो शिक्षा, रोजगार पर काम करने वाले नेताओं को ही अपना वोट देगा,वही दूसरी ओर पहली बार मतदान करने वाले युवा भी नेताओ से खास अपेक्षा रखते है,उनका मानना है कि विकास पर चर्चा करने वाले नेताओं को ही वोट मिलना चाहिए,साथ ही उन्होंने कहा हम पहली बार मतदान करेंगे और जरूर करेंगे ये हमारा अधिकार है।वही दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जोड़ने का अभियान चलाया है,रोहतक उपायुक्त की माने तो अब तक दस हजार से ज्यादा नए मतदाताओं को जोड़ा गया है जो अपने वोट का इस्तेमाल करेगा।यही नही उन्होंने कहा अब भी युवा अपना वोट बनवा सकते है।

बाइट:-यश गर्ग रोहतक उपायुक्त।

गौरतलब है कि नए वोटरकफी लालहित है वोट डालने के लिए क्योकि पहली बार वो मतदान करेंगे,ओर मुद्दों को ध्यान में रखकर ही किसी पार्टी को या नेता को वोट देंगे।

बाइट:-शुशील,पलवी, युक्ता नए वोटर 

Download link 
8 files 
Rohtak First Time Voters-1.mp4 
Rohtak First Time Voters .mp4 
Rohtak First Time Voters-3.mp4 
Rohtak First Time Voters-2.mp4 
Rohtak First Time Voters-Byte Pallvi.mp4 
+ 3 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.