रोहतक: महम में ग्रामीणों ने बजरी से भरे ओवरलोड ट्रक और डंफर पकड़े हैं. जिनमें लगभग एक दर्जन ओवरलोड बजरी भरकर रोज सुबह 4 से 6 बजे के बीच निकलते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों के आने-जाने से हाल ही में बने रोड़ कमजोर होकर टूट गए हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और एडीसी को इस मामले की सूचना दी है.
लोगों ने जब इस समस्या की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने चालान काटने से मना कर दिया और कहा कि हमें चालान बनाने की पावर नहीं है. चालान आरटीओ ही काट सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पुलिस कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक डंफरो को आगे नही जाने देंगे.
चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई
ट्रक चालकों ने मामले को बढ़ता देख ग्रामीणों के सामने ओवरलोड बजरी से भरे ट्रक खाली किए. जहां अभी तक सूचना मिली है कि एडीओ ने मौके पर पंहुच कर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ओवरलोड डंफरों और ट्रकों का चालान बना दिया है.