रोहतक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा का रोहतक में समापन हो गया. 3000 किमी और 90 विधानसभा में की गई जनआशीर्वाद यात्रा के समापन के दौरान भाजपा ने रोहतक में रैली की. जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की.जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा की समीक्षा के लिए बीजेपी ने बैठक की.
बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद और विधायक शामिल हुए. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर लोगों की राय और प्रदेश में बीजेपी की आगामी रुपरेखा तय की गई. बैठक में यह तय किया गया कि 11 से 15 सितंबर तक बीजेपी डोर टू डोर जाकर कार्यक्रम करेगी और खट्टर सरकार और केंद्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाएगी.
इस संबंध में रोहतक से बीजेपी सांसद डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि रोहतक में प्रधानमंत्री की जो रैली हुई वह आज तक के इतिहास की सबसे ऐतिहासिक रैली रही है. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों को सराहा है.
बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सफल रही. उन्होंने कहा कि इसकी जो समीक्षा की गई है उसके अनुसार भाजपा प्रदेश में कई कार्यक्रम चलाएगी.
बराला ने कहा कि 11 से 15 सितंबर तक बीजेपी डोर टू डोर कार्यक्रम चलाएगी और लोगों से मिलेगी. इस दौरान लोगों को केंद्र औऱ राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान आम नेता और सीनियर नेता भी लोगों से मुलाकात करेंगे.