रोहतक: पूर्व सैनिक द्वारा सेना की वर्दी का प्रयोग कर फेसबुक पर वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया. रोहतक सेना दफ्तर के कर्नल ने पूर्व सैनिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने पूर्व सैनिक दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, पूर्व सैनिक दीपक फौजी किसान आंदोलन से काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है और उसके सेना की वर्दी में कई वीडियो फेसबुक पर पेज पर अपलोड हैं. उसी शिकायत पर रोहतक स्थित सेना कार्यालय के कर्नल भास्कर गुप्ता ने पुलिस को एक शिकायत दी कि सेना की वर्दी में भड़काऊ भाषण देना अपराध की श्रेणी में आता है.
ये भी पढे़ं- सिरसा: गांव नारायन खेड़ा में ग्रामीणों ने मोबाइल टावर लगाने पर जताया विरोध
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दीपक फौजी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आज उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि कर्नल भास्कर गुप्ता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल दीपक फौजी से पूछताछ भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दीपक फौजी का सेना में भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और कई रेड और ब्लैक एंट्री दीपक के रिकॉर्ड में है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: 12 साल बीत गए और बजघेड़ा फ्लाइओवर पर ये प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हुआ