रोहतक: पीजीआई के निदेशक समेत कोविड-19 के राज्य अधिकारी ध्रूव चौधरी और एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पीजीआई के 45 से ज्यादा डॉक्टर्स पहले भी करोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 महामारी कम्युनिटी में स्प्रेड हो चुकी है, इसलिए अब लोगों को अधिक सावधान होने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि सभी को 2 गज की दूरी और मास्क सहित सभी जरूरी हिदायतों का पालन करना आवश्यक हो गया है. डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया कि पलमोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर ध्रुव चौधरी एक बार फिर से कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुवार को हरियाणा में मिले 5,858 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट घटकर 89.92 फीसदी पर पहुंचा
डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि लोग ये भ्रम ना पाले कि वो पहले कोविड-19 हो चुके हैं तो दोबारा संक्रमित नहीं हो सकते. बता दें कि वीरवार को रोहतक में 218 केस कोरोना के सामने आए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 150 के पार हो चुकी है. रोजाना इन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है.