रोहतक: विजय नगर कॉलोनी में एक पहलवान परिवार के चार सदस्यों को गोलियों (Firing on Wrestler Family) मारने के मामले में घायल बच्ची की भी मौत हो गई. तीन लोगों की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी. अब घायल बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अब मामले में चार की मौत हो चुकी है. इस हमले में पहलवान का पूरा परिवार खत्म हो चुका है. गंभीर रूप से घायल बेटा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
बताया जा रहा है कि जिस घर पर बदमाशों ने हमला किया वो एक पहलवान का है. प्रदीप मलिक उर्फ बबलू उस वक्त अपनी पत्नी, सास और बेटी के साथ घर पर था. तभी करीब दोपहर 3:45 बजे हथियारों से लैस बदमाश घर में घुसे और पूरे परिवार पर तड़ातड़ गोलियों की बौछार कर दी. बदमाशों ने चारों के सिर में गोली मारी. घायल लड़की के सिर में भी गोली लगी है और वो अस्पताल में मौत से लड़ रही है.
हत्या की पुख्ता वजह पता नहीं चल पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक पहलवान प्रदीप प्रॉपर्टी का काम कर था. ऐसे में आशंका है कि प्रॉपर्टी विवाद हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पर करने में जुटी हुई है. रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने मौके पर कर जांच की और कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: अज्ञात बदमाशों ने पहलवान के पूरे परिवार को गोलियों से भूना, तीन की मौत
एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है. मौके पर एफएसएल यूनिट को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटनास्थल के साथ लगते भाई के घर से बदमाशों ने घुसकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया प्रतीत होता है. पुलिस को मौके से गोलियों के खाली खोल भी बरामद हुए है. रोहतक पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.