रोहतक: हरियाणा के जिले रोहतक के सुडाना गांव के मंदिर (Rohtak Sudana Village Temple) में एक चोर घुस गया और लोहे रॉड की मदद से दान पात्र से चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. यह चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस चोर की पहचान हो गई है, हालांकि अभी तक चोर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. कलानौर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
सुडाना गांव में बाबा गिरनारी मंदिर है. इस मंदिर के प्रति ग्रामीणों की पूरी आस्था है और सभी ग्रामीण इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं. इस मंदिर के देर रात को एक व्यक्ति चोरी करने की नीयत से घुस गया. उसके हाथ में लोहे की रॉड थी. इसके बाद उसने रॉड की मदद से दानपात्र से चोरी करने का प्रयास किया. मंदिर के पुजारी को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सुडाना के नीर सिंह को सूचित किया.
नीर सिंह पड़ोसी अजय के साथ जब मंदिर के बाहर पहुंचे तो चोर दीवार कूदकर फरार हो गया. बाद में मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई. इस फुटेज में चोर लोहे की रॉड लेकर मंदिर में प्रवेश करता दिखा, चोर रॉड की मदद से दानपात्र को तोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाता. सीसीटीवी फुटेज से ही पता चला कि वह चोरी पूरी तरह नशे की हालत में है. एक सीसीटीवी फुटेज में उस चोर का चेहरा स्पष्ट तौर पर नजर आया. जिसकी पहचान सुडाना के ही बुधराम उर्फ मोनू के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 14 हजार रुपये जुर्माना
ग्रामीणों ने बाद में उसकी तलाश भी की, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. कलानौर पुलिस स्टेशन की टीम मंदिर में पहुंची. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाई गई. पुलिस ने नीर सिंह के बयान के आधार पर इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP