रोहतक: भाली आनंदपुर स्थित रोहतक सहकारी चीनी मिल ने 45 करोड़ रुपए से अधिक की एक लाख क्विंटल चीनी निर्यात करके हरियाणा राज्य में रिकॉर्ड कायम किया है. 4527 रुपए प्रति क्विंटल की दर से चीनी निर्यात की गई, जो हरियाणा राज्य की सहकारी चीनी मिलों में सबसे उच्चतम दर है.
दरअसल चीनी मिल की प्रशासक मंडल की बैठक में ई-निविदाओं के माध्यम से चीनी बिक्री का यह रिकॉर्ड है. मिल के अध्यक्ष एवं डीसी डॉ. यशपाल ने बताया कि मिल को 45 करोड़ 23 लाख रुपए की आय प्राप्त होगी. चीनी का स्थानीय बाजार में वर्तमान मूल्य करीब 3450 रुपए प्रति क्विंटल है. इस प्रकार मिल को चीनी निर्यात से करीब 11 करोड़ रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा, जबकि वर्ष 2021 में मिल द्वारा 95 हजार क्विंटल चीनी का 2675 रुपए प्रति क्विंटल की दर से निर्यात किया गया था, जिसका कुल मूल्य 25 करोड़ 41 लाख रुपए था.
इस प्रकार इस वर्ष किए गए निर्यात में पिछली बार के निर्यात की तुलना में मिल को करीब 20 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आमदनी हुई है. इस वर्ष चीनी मिल रोहतक को केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्रालय द्वारा एक लाख 90 क्विंटल चीनी निर्यात का कोटा प्राप्त हुआ था. मिल द्वारा इसके साथ-साथ 60 हजार क्विंटल शीरे की बिक्री भी 828 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है, जो इस पेराई सत्र में अब तक की उच्चतम बिक्री दर है.
मिल की एमडी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि रोहतक चीनी मिल हरियाणा राज्य की पहली डबल रिफाइंड चीनी मिल है. मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अब तक 36 लाख 50 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई करते हुए 3 लाख 25 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है. इस सीजन में मिल द्वारा अभी तक एक करोड़ 37 लाख यूनिट बिजली का निर्यात किया गया है, जिसका कुल मूल्य लगभग 9 करोड़ 41 लाख रुपए बनता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मिल अपनी पूरी क्षमता पर गन्ना पेराई कर रहा है. हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करते हुए मिल बेहतर परिणाम हासिल करेगी.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ की सुखना झील से हटाई जा रही हैं बड़ी मछलियां, जानें क्या है पूरा मामला