ETV Bharat / state

रोहतक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और होमगार्ड कर्मी की मौत, जानें पूरी डिटेल - Woman killed with Haryana Roadways bus in Rohtak

रोहतक में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला और होमगार्ड के जवान की मौत (Homeguard Death in accident in Rohtak) हो गई. होमगार्ड के जवान को बाइक से घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं महिला हरियाणा रोडवेज बस की टक्कर से गंभीर घायल हो गई थी. जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Homeguard Death in accident in Rohtak
रोहतक में दो अलग-अलग सड़क हादसों में महिला और होमगार्डकर्मी की मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:47 PM IST

रोहतक: बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुई सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई. दुर्घटना रोहतक में सुनारिया आउटर बाईपास पर आईआईएम चौक के नजदीक हुई थी. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने होमगार्ड कर्मी की बाइक को टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस में भिजवाया है. रोहतक शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


जानकारी के अनुसार रोहतक का अजायब गांव निवासी विष्णु होमगार्ड में जवान था. फिलहाल उसकी ड्यूटी झज्जर जिला के डीघल पुलिस चौकी में थी. बुधवार सुबह वह ड्यूटी के बाद सुनारिया आउटर बाईपास होते हुए अजायब गांव स्थित घर जा रहा था. आईआईएम चौक के नजदीक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फरार हो गया. रोहतक सड़क दुर्घटना में होमगार्ड कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई कृष्ण कुमार की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें : हिसार सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, हांसी में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार क्रूजर, मृतकों में 2 लोग रोहतक के

रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत: रोहतक में जींद रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की पीजीआईएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह महिला ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थी. इस दौरान ट्रॉली को हरियाणा रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी. रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज

बताया जा रहा है कि मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर निवासी राजेश राम, उसका भाई संतोष व प्रमोद, मां मीरा देवी और बहन राधा देवी आर्य भट्ठा घरौंठी पर काम करते हैं. वे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रोहतक सामान लेने के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर को लाखनमाजरा का सुखदेव चला रहा था. मीरा देवी ट्रैक्टर पर आगे की सीट पर बैठी थी. जींद रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हरियाणा रोडवेज की एक बस ने ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मीरा देवी नीचे सड़क पर जा गिरी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रोहतक: बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुई सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई. दुर्घटना रोहतक में सुनारिया आउटर बाईपास पर आईआईएम चौक के नजदीक हुई थी. बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने होमगार्ड कर्मी की बाइक को टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और होमगार्ड कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस में भिजवाया है. रोहतक शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


जानकारी के अनुसार रोहतक का अजायब गांव निवासी विष्णु होमगार्ड में जवान था. फिलहाल उसकी ड्यूटी झज्जर जिला के डीघल पुलिस चौकी में थी. बुधवार सुबह वह ड्यूटी के बाद सुनारिया आउटर बाईपास होते हुए अजायब गांव स्थित घर जा रहा था. आईआईएम चौक के नजदीक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फरार हो गया. रोहतक सड़क दुर्घटना में होमगार्ड कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में मृतक के भाई कृष्ण कुमार की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 ए के तहत केस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें : हिसार सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, हांसी में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार क्रूजर, मृतकों में 2 लोग रोहतक के

रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत: रोहतक में जींद रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई महिला की पीजीआईएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह महिला ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थी. इस दौरान ट्रॉली को हरियाणा रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी. रोहतक सिटी पुलिस स्टेशन में बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज

बताया जा रहा है कि मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर निवासी राजेश राम, उसका भाई संतोष व प्रमोद, मां मीरा देवी और बहन राधा देवी आर्य भट्ठा घरौंठी पर काम करते हैं. वे सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रोहतक सामान लेने के लिए जा रहे थे. ट्रैक्टर को लाखनमाजरा का सुखदेव चला रहा था. मीरा देवी ट्रैक्टर पर आगे की सीट पर बैठी थी. जींद रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने हरियाणा रोडवेज की एक बस ने ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मीरा देवी नीचे सड़क पर जा गिरी. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.