ETV Bharat / state

हरियाणा में नहीं होगी डॉक्टरों की कोई कमी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने नूंह में फहराया तिरंगा - REPUBLIC DAY 2025

नूंह के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने शिरकत की.

REPUBLIC DAY 2025
नूंह में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 7:09 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 7:46 PM IST

नूंह: गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पुलिस लाइन नूंह प्रांगण में पहली बार धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया. आरती राव ने परेड की सलामी लेने के बाद भीड़ को संबोधित भी किया. गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस दौरान बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.

सभी विभागों की निकली झांकियां : कार्यक्रम के अंत में सभी विभागों के विकास को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई. खास बात ये रही कि नूंह शहर से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन नूंह में लोगों को लाने-ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की आधा दर्जन बसों का इंतजाम किया गया. पीटी शो, डंबल इत्यादि का भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन नजारा प्रस्तुत किया.

नूंह में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम (ETV Bharat)

मंत्री राव ने दिया संबोधन : अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कई सेनानियों के अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का एक गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है. आज से 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता, समानता का अधिकार मिला है.

जल्द लेकर आएंगे 80 नई एंबुलेंस : मंत्री आरती सिंह ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का जिक्र भी किया. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्रदेश में 80 नई एंबुलेंस खरीदने जा रही है, ताकि अस्पताल ले जाने में देरी न हो और मरीज को फर्स्ट एड दी जा सके. इसके लिए सरकार ने एक और निर्णय लिया है कि रोड एक्सीडेंट में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो अस्पताल में पहुंचते ही उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए हमारी सरकार डेढ़ लाख रुपए तक उस अस्पताल को खर्च देगी.

जल्द डॉक्टरों की कमी दूर होगी : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी. हमने 777 डॉक्टरों की भर्ती का प्रक्रिया शुरू कर दी है. अस्पताल में बाकी स्टाफ की भी भर्ती करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की 10 साल की सरकार ने अनगिनत काम किए हैं, जिनको गिनवाने में काफी समय लग जाएगा. प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है.

2047 तक बनाएं विकसित राष्ट्र : आरती राव ने कहा कि इस मौके पर हम सभी देशवासी वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके, जिसके गौरव व वैभव की कहानी हम सुनते आए हैं. साथ ही स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाली का भी संकल्प लें.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में खुलेगा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, हर जिले में होगा आयुष केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का ऐलान

नूंह: गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ पुलिस लाइन नूंह प्रांगण में पहली बार धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया. आरती राव ने परेड की सलामी लेने के बाद भीड़ को संबोधित भी किया. गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस दौरान बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.

सभी विभागों की निकली झांकियां : कार्यक्रम के अंत में सभी विभागों के विकास को प्रदर्शित करती हुई झांकियां निकाली गई. खास बात ये रही कि नूंह शहर से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन नूंह में लोगों को लाने-ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की आधा दर्जन बसों का इंतजाम किया गया. पीटी शो, डंबल इत्यादि का भी स्कूली बच्चों ने बेहतरीन नजारा प्रस्तुत किया.

नूंह में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम (ETV Bharat)

मंत्री राव ने दिया संबोधन : अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि कई सेनानियों के अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का एक गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है. आज से 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था. इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता, समानता का अधिकार मिला है.

जल्द लेकर आएंगे 80 नई एंबुलेंस : मंत्री आरती सिंह ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का जिक्र भी किया. साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही प्रदेश में 80 नई एंबुलेंस खरीदने जा रही है, ताकि अस्पताल ले जाने में देरी न हो और मरीज को फर्स्ट एड दी जा सके. इसके लिए सरकार ने एक और निर्णय लिया है कि रोड एक्सीडेंट में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो अस्पताल में पहुंचते ही उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए हमारी सरकार डेढ़ लाख रुपए तक उस अस्पताल को खर्च देगी.

जल्द डॉक्टरों की कमी दूर होगी : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी. हमने 777 डॉक्टरों की भर्ती का प्रक्रिया शुरू कर दी है. अस्पताल में बाकी स्टाफ की भी भर्ती करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की 10 साल की सरकार ने अनगिनत काम किए हैं, जिनको गिनवाने में काफी समय लग जाएगा. प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है.

2047 तक बनाएं विकसित राष्ट्र : आरती राव ने कहा कि इस मौके पर हम सभी देशवासी वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें, ताकि हमारा भारत एक बार फिर वही भारत बन सके, जिसके गौरव व वैभव की कहानी हम सुनते आए हैं. साथ ही स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाली का भी संकल्प लें.

इसे भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में खुलेगा अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, हर जिले में होगा आयुष केंद्र, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का ऐलान

Last Updated : Jan 26, 2025, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.