ETV Bharat / state

हरियाणा में एचएसवीपी प्लॉट धारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया सुनहरा मौका, फौरन करें अप्लाई - HSVP PLOT HOLDERS IN HARYANA

हरियाणा में एचएसवीपी प्लॉट धारकों के लिए सुनहरा मौका आया है. बकाया एन्हांसमेंट राशि को रियायती दरों पर निपटाने का सरकार ने मौका दिया है.

Golden opportunity for HSVP plot holders in Haryana Opportunity to pay pending enhancement in lesser amount
हरियाणा में एचएसवीपी प्लॉट धारकों की बल्ले-बल्ले (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 9:10 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस) के तहत राज्य सरकार ने फरीदाबाद में एचएसवीपी के प्लॉट धारकों को बकाया एन्हांसमेंट राशि को रियायती दर पर निपटाने का सुनहरा अवसर दिया है. एचएसवीपी द्वारा इस विशेष अवसर को सीमित समय के लिए दिया गया है, जिस दौरान प्लॉट धारक अपनी देनदारियां आसानी से समाप्त कर सकते हैं.

रियायती दर पर कर सकेंगे भुगतान: विवादों से समाधान योजना 2024 के तहत प्लॉट धारक अब रियायती दर पर अपनी समस्या का निपटान कर सकेंगे. साथ ही बिना किसी कानूनी जटिलता के झंझट मुक्त प्रक्रिया के तहत रियायती दर पर भुगतान किया जा सकेगा. हालांकि फरीदाबाद में प्लॉट धारकों को ये ऑफर सीमित समय के लिए दिया गया है. नतीजतन इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए अभी से आवेदन किया जा सकता है.

इन श्रेणियां के लिए योजना का लाभ: ये योजना विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले आवासीय प्लॉट, फ्लोर वाइस रजिस्ट्रेशन, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, संस्थागत और औद्योगिक प्लॉट वाले सभी आवंटियों और प्लॉट धारकों के लिए उपलब्ध है. बताया गया कि ये योजना 140 सेक्टरों में फैली हुई है और 5 हजार से अधिक आवेदकों के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक की छूट प्रदान करती है.

अभी तक 223 आवंटियों को लाभ: विवादों से समाधान योजना के तहत इस पहल का लाभ अब तक 223 आवंटी उठा चुके हैं, जबकि ये योजना 140 सेक्टरों के 5 हजार से अधिक आवेदकों के लिए है. एचएसवीपी द्वारा लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है.

14 मई 2025 अंतिम तिथि: विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस) के लिए आवेदक अभी से आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है. इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवासीय प्लॉट, औद्योगिक प्लॉट फ्लोर रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रकार की संपत्ति संबंधी लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

Golden opportunity for HSVP plot holders in Haryana Opportunity to pay pending enhancement in lesser amount
सरकार ने दिया सुनहरा मौका (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर आज ऐसे करिए पूजा, छप्पर फाड़कर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा

ये भी पढ़ें : कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर

ये भी पढ़ें : हरियाणा की शादी में लहंगे पर लड़ाई, दुल्हन ने बारात लौटाई, जमकर हुई हाथापाई

पंचकूला: हरियाणा में विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस) के तहत राज्य सरकार ने फरीदाबाद में एचएसवीपी के प्लॉट धारकों को बकाया एन्हांसमेंट राशि को रियायती दर पर निपटाने का सुनहरा अवसर दिया है. एचएसवीपी द्वारा इस विशेष अवसर को सीमित समय के लिए दिया गया है, जिस दौरान प्लॉट धारक अपनी देनदारियां आसानी से समाप्त कर सकते हैं.

रियायती दर पर कर सकेंगे भुगतान: विवादों से समाधान योजना 2024 के तहत प्लॉट धारक अब रियायती दर पर अपनी समस्या का निपटान कर सकेंगे. साथ ही बिना किसी कानूनी जटिलता के झंझट मुक्त प्रक्रिया के तहत रियायती दर पर भुगतान किया जा सकेगा. हालांकि फरीदाबाद में प्लॉट धारकों को ये ऑफर सीमित समय के लिए दिया गया है. नतीजतन इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए अभी से आवेदन किया जा सकता है.

इन श्रेणियां के लिए योजना का लाभ: ये योजना विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले आवासीय प्लॉट, फ्लोर वाइस रजिस्ट्रेशन, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, संस्थागत और औद्योगिक प्लॉट वाले सभी आवंटियों और प्लॉट धारकों के लिए उपलब्ध है. बताया गया कि ये योजना 140 सेक्टरों में फैली हुई है और 5 हजार से अधिक आवेदकों के लिए 550 करोड़ रुपये से अधिक की छूट प्रदान करती है.

अभी तक 223 आवंटियों को लाभ: विवादों से समाधान योजना के तहत इस पहल का लाभ अब तक 223 आवंटी उठा चुके हैं, जबकि ये योजना 140 सेक्टरों के 5 हजार से अधिक आवेदकों के लिए है. एचएसवीपी द्वारा लोगों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की गई है.

14 मई 2025 अंतिम तिथि: विवादों से समाधान योजना (वीएसएसएस) के लिए आवेदक अभी से आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2025 है. इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों के आवासीय प्लॉट, औद्योगिक प्लॉट फ्लोर रजिस्ट्रेशन व अन्य प्रकार की संपत्ति संबंधी लाभ प्राप्त किया जा सकता है.

Golden opportunity for HSVP plot holders in Haryana Opportunity to pay pending enhancement in lesser amount
सरकार ने दिया सुनहरा मौका (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर आज ऐसे करिए पूजा, छप्पर फाड़कर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा

ये भी पढ़ें : कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर

ये भी पढ़ें : हरियाणा की शादी में लहंगे पर लड़ाई, दुल्हन ने बारात लौटाई, जमकर हुई हाथापाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.