रोहतक: आज सावन महीने की शिवरात्रि है. इस बार ये शिवरात्रि मंगलवार को पड़ी है. जिस वजह से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ गया है. दरअसल मंगलवार मां गौरी के दिन से जाना जाता है. शिव और गौरी का एक साथ होना शुभ संकेत माना जाता है. इसलिए इस बार की शिवरात्रि अपने आप में ही खास है.
रोहतक में भी शिवरात्रि के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता देखने को मिला. शिवभक्त हरिद्वार और गंगोत्री से कांवड़ लेकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने पहुंचे. वहीं भक्तों ने भी बेलपत्र, फल, फूल और जल चढ़ाकर शिव की पूजा-अर्चना की.