रोहतक: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की मानें तो कांग्रेस की चाबी राहुल गांधी के पास नहीं बल्कि अमित शाह के पास है. अमित शाह अपने हिसाब से चाबी घुमाते हैं और ताले खोलते हैं.
'राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को बनाया बेवकूफ'
लोकसभा चुनाव में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत पर बोलते हुए जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने भोली जनता को राष्ट्रवाद के नाम पर बरगलाया और जीत हासिल की है.
'आप से मिलाया होता हाथ तो नहीं होती ऐसी हालत'
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होने वाले गठबंधन पर बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर कांग्रेस, आप के साथ हाथ मिला लेती तो शायद कांग्रेस की ऐसी दुर्गति नहीं होती.