ETV Bharat / state

'अमित शाह के हाथ में है कांग्रेस नेतृत्व की चाबी' - haryana

नवीन जयहिंद को लगता है कि अगर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया होता तो आज कांग्रेस की ये हालत नहीं होती.

कांग्रेस नेतृत्व की चाबी शाह के हाथ, चाबी घुमाते हैं ताला खोलते हैं-जयहिंद
author img

By

Published : May 30, 2019, 10:31 PM IST

रोहतक: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की मानें तो कांग्रेस की चाबी राहुल गांधी के पास नहीं बल्कि अमित शाह के पास है. अमित शाह अपने हिसाब से चाबी घुमाते हैं और ताले खोलते हैं.

'राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को बनाया बेवकूफ'
लोकसभा चुनाव में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत पर बोलते हुए जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने भोली जनता को राष्ट्रवाद के नाम पर बरगलाया और जीत हासिल की है.

'आप से मिलाया होता हाथ, नहीं होती ऐसी हालत'

'आप से मिलाया होता हाथ तो नहीं होती ऐसी हालत'
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होने वाले गठबंधन पर बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर कांग्रेस, आप के साथ हाथ मिला लेती तो शायद कांग्रेस की ऐसी दुर्गति नहीं होती.

रोहतक: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की मानें तो कांग्रेस की चाबी राहुल गांधी के पास नहीं बल्कि अमित शाह के पास है. अमित शाह अपने हिसाब से चाबी घुमाते हैं और ताले खोलते हैं.

'राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को बनाया बेवकूफ'
लोकसभा चुनाव में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत पर बोलते हुए जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने भोली जनता को राष्ट्रवाद के नाम पर बरगलाया और जीत हासिल की है.

'आप से मिलाया होता हाथ, नहीं होती ऐसी हालत'

'आप से मिलाया होता हाथ तो नहीं होती ऐसी हालत'
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होने वाले गठबंधन पर बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर कांग्रेस, आप के साथ हाथ मिला लेती तो शायद कांग्रेस की ऐसी दुर्गति नहीं होती.

Download link 
2 items
ROHTAK AAP REACTION BYTE NAVEEN JAIHIND.mp4
51.8 MB
ROHTAK AAP REACTION SHOTS.1.mp4
23.3 MB


एंकर- आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने लोक सभा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस पार्टी की हार का विश्लेषण करते हुए कहा की  कांग्रेस पार्टी गठबंधन कर लेती तो होते कुछ और ही परिणाम । बीजेपी ने  मतदाताओं को केवल राष्ट्रवाद के नाम पर  बरगलाया । उन्होंने कहा कांग्रेस खेमें में कोई एक नेता जुरूर बैठा है जिसकी चाबी अमित शाह के पास है ।
वीओ - 1  भाजपा ने  लोकसभा चुनाव में 10 की 10 सिंटे जितने पर आप पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष नवीन जयहिंद ने कांग्रेस पार्टी की हार पर बात करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस गठबंधन करलेती तो हरियाणा में कुछ और ही परिणाम होते  । क्योंकि भाजपा ने राष्ट्रवाद को लेकर लोंगो को बरगलाया गया था । जयहिंद ने कहा कांग्रेस खेमे में कोई न कोई एक ऐसा नेता ज़ुरूर है जो कांग्रेस की रणनीति को अमित शाह तक पहुंचाता रहा है जिससे कांग्रेस का पासा पलट जाता है । कांग्रेस को हराने के लिए कोंग्रेस के लोग ही सुपारी लिए बैठे हैं । बीजेपी को हराने का  कांग्रेस विकल्प समझ बैठी थी लेकिन बीजेपी को अकेले नही हरा सकती गठबंधन जुरूरी था अगर सब पार्टी मिल जाती तो आज परिणाम कुछ और ही होते । नवीन ने कहा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी भी हार का कारण बनी क्योकि कांग्रेस के नेता अपने आप को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं आपस मे गुटबाजी होने के कारण लोगों ने नकारा है ।
बाइट - नवीन जयहिंद आप प्रदेश अध्यक्ष ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.