रोहतक: प्रदेशभर के स्थानीय निकाय कर्मचारियों ने मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ गुरुवार को डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन (Municipal workers protest in Rohtak) किया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी संग हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री भी मौजूद रहे. नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण में 25 मार्च को करनाल व अंबाला मंडल के डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करेंगे.
नरेश शास्त्री ने शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता व गृह मंत्री अनिल विज पर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि 25 अप्रैल 2020 व 17 अगस्त 2020 को गृह मंत्री विज से दो दौर की वार्ता हुई थी. जिसमें कोरोना महामारी में मरने वाले कर्मचारियों के आश्रितों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें- भिवानी नगर परिषद घोटाला: सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
वहीं 4 हजार रूपए प्रति माह जोखिम भत्ता देने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, समान काम, समान वेतन देने की मांग भी मानी गई थी. लेकिन दो साल बाद भी इन मांगों को लागू नहीं किया गया है. कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता को भी पत्र लिखकर कई बार कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने का अनुरोध किया गया है. लेकिन लगातार मांगों की अनदेखी हो रही हैं.
6 मार्च को हिसार में अपनी मांगो को लेकर कमल गुप्ता के आवास पर प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद उन्होंने मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन आज तक मांगो को पूरा नहीं किया गया है. नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि 28 व 29 मार्च को अपनी मांगो को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP