रोहतक: शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविधालय के कुलपति ने प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी कि विश्वविधालय की NAAC ग्रेडिंग में काफी सुधार देखने को मिला है. कुलपति राजबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविधालय का NAAC में ग्रेड ए-प्लस हो गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
बता दें कि विश्वविधालय को चार में से 3.44 अंक मिले हैं. कुलपति ने कहा कि मामूली अंक अगर और मिल जाते तो ग्रेड ए-प्लस प्लस हो सकता था. NAAC ग्रेडिंग की जानकारी राष्ट्रीय मुल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की वेबसाइट पर जारी कर दी गई. बता दें कि विश्वविधालय को सबसे ज्यादा अंक इंफ्रास्ट्रक्चर और लर्निंग रिसोर्स में मिले हैं.