रोहतक: हरियाणा सरकार की किसानों को धान ना लगाने के बदले प्रोत्साहन राशि देने वाली योजना की सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने सरहाना की है. मंत्री मनीष ग्रोवर का कहना है कि इस योजना का मकसद गिरते भूजल को बचाना और किसानों की आमदनी को बढ़ाना है.
मनीष ग्रोवर का कहना है कि धान की बुवाई करने में पानी का ज्यादा इस्तेमाल होता है जोकि गिरते हुए भूजल का कारण है. उन्होंने कहा कि 1 किलो धान उगाने में 1 हजार लीटर पानी लगता है अगर वह पानी बचाया जाए तो बहुत से लोगों को पानी मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि इस योजना का विपक्ष विरोध कर सकता है, लेकिन बाद किसानों को इस योजना से काफी फायदा होगा. दरअसल घटते भूजल पर अंकुश लगाने के लिए सरकार किसानों को धान की बुवाई ना करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके बदले सरकार किसानों को प्रति एकड़ 2 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है और दूसरी फसल बोने के लिए मुफ्त में बीज भी उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.