रोहतकः विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है. नेता हो या कार्यकर्ता सभी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी रोहतक में चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का दावा किया है.
मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक की 4 की चार विधानसभा सीटों को बीजेपी जीतेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की किलोई सीट को भी बीजेपी अबकी बार फतह करेगी.
सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर पार्टी कार्यालय में दूसरे दलों से आए नेताओं को भाजपा में शामिल करवा रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का बेहतर काम और पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर दूसरे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने दावा किया है कि चारों विधानसभाओं को अबकी बार वह जीतेंगे उनमें से भूपेंद्र हुड्डा की विधानसभा किलोई भी वो फतह करेंगे.