रोहतक: जिलेभर के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ले रहे कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, आज बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'मैं प्राइवेट लिमिटेड का बच्चा नहीं, बल्कि जनता का बेटा हूं, इसलिए लक्ष्य मुझे हराना नहीं, विकास की ओर हो'. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा प्राइवेट लिमिटेड का बच्चा है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी केवल मुझे हराने की बात करती है, मेरा बीजेपी से कोई निजी लड़ाई नहीं है, बस वैचारिक मतभेद है, इसलिए बीजेपी का लक्ष्य मुझे हराने की बजाए विकास कार्यों की ओर होना चाहिए.