ETV Bharat / state

रोहतक में गरजे अमित शाह, कहा- भारत माता का विरोध करने वाले जेल जाएंगे - अमित शाह की महम में रैली

गृहमंत्री अमित शाह ने रोहतक में चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और ओपी चौटाला पर निशाना साधा.

गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 10:56 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की तरफ से सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. रोहतक जिले के महम में अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

राहुल गांधी पर अमित शाह का निशाना
अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि पाकिस्तान एयरस्ट्राइक का विरोध करता है और कांग्रेस भी, पाकित्सान 370 हटने का विरोध करता है और कांग्रेस भी. ऐसे में मैं जानना चाहता हूं कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच क्या रिश्ता है. दोनों एक ही चीज का समर्थन क्यों करते हैं.

रोहतक में गरजे अमित शाह

'भारत का विरोध करने वाले जेल जाएंगे'
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि विरोध करना हमारा हक है, लेकिन राहुल ये जान ले कि चाहे वो हमारा विरोध कर लें या हमारी पार्टी का विरोध कर लें, लेकिन भारत का विरोध करने वालों को जेल के अंदर जाना ही पड़ेगा. इसके साथ ही अमित शाह ने एक बार फिर 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इतने सालों में कई पार्टियां आई और गई, लेकिन किसी भी पार्टी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की कोशिश नहीं की.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हुड्डा और चौटाला पर शाह ने बोला हमला

इसके साथ ही अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा और ओपी चौटाला पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार था और ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में गुंडागर्दी का माहौल था, जबकि मनोहर लाल खट्टर ने पारदर्शी और जनहित की सरकार दी.

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. बीजेपी की तरफ से सबसे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार का शंखनाद किया. रोहतक जिले के महम में अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

राहुल गांधी पर अमित शाह का निशाना
अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. शाह ने कहा कि पाकिस्तान एयरस्ट्राइक का विरोध करता है और कांग्रेस भी, पाकित्सान 370 हटने का विरोध करता है और कांग्रेस भी. ऐसे में मैं जानना चाहता हूं कि आखिर कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच क्या रिश्ता है. दोनों एक ही चीज का समर्थन क्यों करते हैं.

रोहतक में गरजे अमित शाह

'भारत का विरोध करने वाले जेल जाएंगे'
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि विरोध करना हमारा हक है, लेकिन राहुल ये जान ले कि चाहे वो हमारा विरोध कर लें या हमारी पार्टी का विरोध कर लें, लेकिन भारत का विरोध करने वालों को जेल के अंदर जाना ही पड़ेगा. इसके साथ ही अमित शाह ने एक बार फिर 370 को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इतने सालों में कई पार्टियां आई और गई, लेकिन किसी भी पार्टी ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की कोशिश नहीं की.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस वही वादा करे जिसे वो पूरा कर सके- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हुड्डा और चौटाला पर शाह ने बोला हमला

इसके साथ ही अमित शाह ने भूपेंद्र हुड्डा और ओपी चौटाला पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार था और ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में गुंडागर्दी का माहौल था, जबकि मनोहर लाल खट्टर ने पारदर्शी और जनहित की सरकार दी.

Intro:जेएनयू का हवाला देकर अमित शाह की राहुल गांधी को चेतावनी
भाजपा मोदी या मेरा कोई विरोध करें देश का विरोध करने वाले जाएंगे जेल

महम पहुंचे अमित शाह के भाषण में राहुल गांधी और हुड्डा रही निशाने पर

जेएनयू में भारत विरोधी नारों का हवाला देकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि देश का विरोध करने वालों को जेल जाना पड़ेगा। लेकिन राहुल गांधी ऐसे लोगों का समर्थन करते हैं, जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहते हैं। भाजपा, नरेंद्र मोदी या मेरा विरोध करने से हमें कोई परहेज नहीं। लेकिन देश का विरोध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। अमित शाह रोहतक जिले के विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

अमित शाह रोहतक के महम विधानसभा क्षेत्र में महम से प्रत्याशी शमशेर खरखड़ा, गढ़ी सांपला किलोई से प्रत्यशी सतीश नांदल व कलानौर से प्रत्याशी रामअवतार बाल्मीकि समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उनके पूरे संबोधन के दौरान सीधा टारगेट राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे और धारा 370 को केंद्र केंद्र बना अपना संबोधन देते हुए कहा की पिछली सरकारें धारा 370 को हटाने का साहस नहीं कर पाई और यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने तो धारा 370 हटाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं। जब भाजपा ने इस धारा को हटा दिया तो कांग्रेस उसके विरोध में खड़ी हो गई। अब हरियाणा की जनता को इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जवाब देने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी को शाबाशी देनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी जब वोट मांगने जनता के बीच आए, तो उनसे जनता यह पूछे कि कांग्रेस धारा 370 हटाने का विरोध क्यों कर रही है।
Body:अमित शाह ने कहा की हरियाणा की अगर बात की जाए तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार था और ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में गुंडागर्दी का माहौल था। जबकि मनोहर लाल खट्टर ने पारदर्शी और जनहित की सरकार दी है। जिसने हरियाणा के विकास के लिए काम किया है।Conclusion:वहीं उन्होंने राहुल गांधी को भी चेतावनी दे डाली कि देश का विरोध करने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जेएनयू का हवाला देते हुए कहा कि जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे तो भाजपा सरकार ने उन लोगों को जेल में डाल दिया। लेकिन राहुल गांधी उन लोगों का समर्थन करते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनका विरोध वह बर्दाश्त कर सकते हैं। लेकिन देश का विरोध करने वालों को जेल जाना ही पड़ेगा।

स्पीच अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा व केन्द्रीय मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.