रोहतक: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को किसान गोष्ठी को संबोधित किया. इस मौके पर ओपी धनखड़ ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी की उपलब्धियों को गिनवाया. ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बरोदा उपचुनाव पर कहा कि जींद उपचुनाव इनेलो के लिए चुनौती था, क्योंकि वहां पहले इनेलो का विधायक था. वो उपचुनाव बीजेपी के लिए अवसर था जिसको बीजेपी ने उपलब्धि में बदल दिया. ओपी धनखड़ ने कहा कि ठीक इसी तरह ये बरोदा उपचुनाव है.
ओपी धनखड़ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव भी कांग्रेस के लिए चुनौती है और बीजेपी के लिए अवसर. एक बार फिर से बीजेपी अवसर को उपलब्धि में बदलने का काम करेगी. विपक्ष पर आरोपों का जवाब देते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्ष बेवजह से किसानों पर राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में फसलों का एक-एक दाना खरीदा गया है. ऐसा पहली की सरकारों में नहीं होता था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के मंत्री ही फैला रहे कोरोना वायरस! नियमों का बन रहा मजाक
बीजेपी की सरकार में किसानों की स्थिति सुधरी है. जितना काम बीजेपी ने 6 सालों में किया उतना काम पहले की सरकार कभी नहीं कर पाई. ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है कि वो किसानों को फसल योजना के बारे में सही तरीके से समझाएं, ताकि विपक्ष उन्हें गुमराह ना कर सके.