रोहतक: किसान नेता राकेश टिकैत के बयान के बाद से प्रदेश के किसान खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे हैं. इस मुद्दे पर हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि फसल को बर्बाद करना राष्ट्र का नुकसान करना है. इसलिए किसान ऐसा ना करें.
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा अभी तक कांग्रेस पार्टी का नो कॉन्फिडेंस पर नोटिस नहीं आया है. उन्होंने कहा कि वैसे सबको अपनी बात रखने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह
बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष रोहतक के पार्टी कार्यालय में आरएसएस नेता प्रीतम आहूजा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. बता दें कि किसान करीब तीन महीने से कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों का विरोध: कैथल में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर