ETV Bharat / state

रोहतक नगर निगम की जमीन पर कब्जे को लेकर केस दर्ज, नवीन जयहिंद ने उखाड़ा था निगम का बोर्ड

रोहतक नगर निगम (rohtak nagar nigam) की जमीन पर कब्जे को लेकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक दिन पहले पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण संस्था के सदस्यों ने भूमि पूजन किया था. वहीं आप नेता नवीन जयहिंद (naveen jaihind) ने बुलडोजर से निगम का बोर्ड उखाड़ा था.

naveen jaihind buldozer municipal land
naveen jaihind buldozer municipal land
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 3:13 PM IST

रोहतक: जिले के पहरावर गांव में नगर निगम (rohtak nagar nigam) की जमीन पर कब्जे को लेकर एफआईआर दर्ज हो गई है. निगम के भूमि अधिकारी की शिकायत पर फिलहाल शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि निगम की ओर से सबूत के तौर पर सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को पेन ड्राइव में डालकर पुलिस को सौंपा गया है. बीते दिन गौड़ ब्राह्मण संस्था के आजीवन सदस्यों ने पहरावर गांव की जमीन पर भूमि पूजन किया था. इस दौरान आप नेता नवीन जयहिंद (naveen jaihind) ने बुलडोजर से निगम का बोर्ड भी उखाड़ा था.

पहरावर गांव ने वर्ष 2009 में करीब 16 एकड़ जमीन संस्था को स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल के निर्माण के लिए लीज पर दी थी. बाद में पहरावर गांव निगम निगम रोहतक के अंतर्गत आ गया, लेकिन गौड़ ब्राह्मण संस्था ने निगम के पास लीज की राशि जमा नहीं कराई. जिसके बाद यह जमीन निगम के पास चली गई. इस जमीन में से करीब साढ़े 8 एकड़ पर निगम और बाकी जमीन पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कब्जा है. ऐसे में गौड़ ब्राह्मण संस्था के आजीवन सदस्यों ने कई बार बैठक की.

इस बारे में रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा को भी अवगत कराया गया. सांसद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में यह मामला लाया, लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी. ऐसे में संस्था के आजीवन सदस्यों ने शनिवार को पहरावर गांव की जमीन पर भूमि पूजन कर दिया. इस जमीन पर नगर निगम का बोर्ड लगा हुआ था. जिसे आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशााध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बुलडोजर की मदद से उखाड़ दिया. वे हाथ में फरसा लेकर पहुंचे थे. जयहिंद ने जमीन पर गौड़ ब्राह्मण संस्था का हक जताया और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ही धमकी भरे शब्दों में चेतावनी दे डाली.

ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद

अब इस बारे में नगर निगम रोहतक के भूमि अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. जिसमें नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने की बात कही गई है. शिकायत में कहा गया है कि निगम की जमीन पर शनिवार को कब्जा करने का प्रयास किया गया. यहां तक निगम का बोर्ड भी उखाड़ दिया गया. गोयल ने पुलिस को एक पेन ड्राइव में वीडियो भी सौंपी है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद आप नेता नवीन जयहिंद ट्विटर के जरिए सामने आए और साफ तौर पर कहा कि निगम का बोर्ड उन्होंने ही उखाड़ा है. ऐसे में जो कार्रवाई करनी है, कर लो.

रोहतक: जिले के पहरावर गांव में नगर निगम (rohtak nagar nigam) की जमीन पर कब्जे को लेकर एफआईआर दर्ज हो गई है. निगम के भूमि अधिकारी की शिकायत पर फिलहाल शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि निगम की ओर से सबूत के तौर पर सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को पेन ड्राइव में डालकर पुलिस को सौंपा गया है. बीते दिन गौड़ ब्राह्मण संस्था के आजीवन सदस्यों ने पहरावर गांव की जमीन पर भूमि पूजन किया था. इस दौरान आप नेता नवीन जयहिंद (naveen jaihind) ने बुलडोजर से निगम का बोर्ड भी उखाड़ा था.

पहरावर गांव ने वर्ष 2009 में करीब 16 एकड़ जमीन संस्था को स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल के निर्माण के लिए लीज पर दी थी. बाद में पहरावर गांव निगम निगम रोहतक के अंतर्गत आ गया, लेकिन गौड़ ब्राह्मण संस्था ने निगम के पास लीज की राशि जमा नहीं कराई. जिसके बाद यह जमीन निगम के पास चली गई. इस जमीन में से करीब साढ़े 8 एकड़ पर निगम और बाकी जमीन पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का कब्जा है. ऐसे में गौड़ ब्राह्मण संस्था के आजीवन सदस्यों ने कई बार बैठक की.

इस बारे में रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा को भी अवगत कराया गया. सांसद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के संज्ञान में यह मामला लाया, लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी. ऐसे में संस्था के आजीवन सदस्यों ने शनिवार को पहरावर गांव की जमीन पर भूमि पूजन कर दिया. इस जमीन पर नगर निगम का बोर्ड लगा हुआ था. जिसे आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशााध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बुलडोजर की मदद से उखाड़ दिया. वे हाथ में फरसा लेकर पहुंचे थे. जयहिंद ने जमीन पर गौड़ ब्राह्मण संस्था का हक जताया और सीधे तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ही धमकी भरे शब्दों में चेतावनी दे डाली.

ये भी पढ़ें- IAS अशोक खेमका के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, समर्थन में उतरे नवीन जयहिंद

अब इस बारे में नगर निगम रोहतक के भूमि अधिकारी सुरेंद्र गोयल ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी. जिसमें नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने की बात कही गई है. शिकायत में कहा गया है कि निगम की जमीन पर शनिवार को कब्जा करने का प्रयास किया गया. यहां तक निगम का बोर्ड भी उखाड़ दिया गया. गोयल ने पुलिस को एक पेन ड्राइव में वीडियो भी सौंपी है. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद आप नेता नवीन जयहिंद ट्विटर के जरिए सामने आए और साफ तौर पर कहा कि निगम का बोर्ड उन्होंने ही उखाड़ा है. ऐसे में जो कार्रवाई करनी है, कर लो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.