रोहतक: खिडवाली गांव के एक किसान की पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. शुक्रवार को इस 50 साल के किसान की भी गोली मारकर हत्या कर दी (Murder In Rohtak) गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया है. सदर पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि मृतक के छोटे भाई ने इस मामले में किसी के भी खिलाफ शक जाहिर नहीं किया है.
पुलिस की माने तो खिडवाली गांव के रहने वाला रोहतास उर्फ पप्पू खेती-बाड़ी करता था. सुबह के समय वह अपने प्लाट की ओर गया था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 हमलावर आए और फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे. रोहतास को 5 गोली मारी गई. इस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
हत्या की सूचना मिलने पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. एफएसएल एक्सपर्ट को भी जांच के लिए बुलाया गया. रोहतास के सिर, गर्दन और कंधे पर गोलियां मारी गई हैं. पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि रोहतास के अलावा 4 और भाई थे. इनमें से 2 की पहले ही मौत हो चुकी है. रोहतास अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है. इसी बात से परिवार के कई लोग नाराज थे.सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए अपने बयान में रोहतास के छोटे भाई वेदप्रकाश ने किसी भी पर भी हत्या का शक नहीं जताया है.
ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: हत्या के आरोप में संदीप उर्फ टिंडा गिरफ्तार, मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड
मृतक के छोटे भाई वेदप्रकाश का कहना है कि रोहतास शादीशुदा था लेकिन पत्नी की 20 साल पहले मौत हो चुकी है. उसका कोई बच्चा भी नहीं है. सुबह के वक्त वह घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. इसी दौरान गांव के ही विक्रम के प्लाट में किसी अज्ञात ने गोली मारकर हत्या कर दी. डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि पुलिस ने भाई के बयान पर इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,57 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP